• Breaking News

    Bihar flood: NDRF बिहार में बाढ़ राहत-राहत ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटी, 6600 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला


    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/पटना 


    बिहटा से वशिष्ट कुमार की रिपोर्ट

    #Bihar #Flood News


    बिहार: राज्य के बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की 21 टीमें राहत व बचाव ऑपेरशन में मुस्तैदी से जुटी हुई है। रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में बिहार राज्य के 11 जिले- सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, खगड़िया और सारण बाढ़ प्रभावित है। 

    बिहटा (पटना) में स्थित 9वीं वाहिनी एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि अब तक एनडीआरएफ के हमारे बचावकर्मी गोपालगंज, सारण, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा और सुपौल जिलों में दिन-रात लगातार रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर 6,600 से अधिक बाढ़ आपदा मुसीबत में फँसे लोगों तथा सैकड़ों मविशियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है। 

    ये भी पढ़े-Bihar News:दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर चालक गम्भीर रूप से घायल, डॉक्टर ने रेफर किया PMCH

    एनडीआरएफ टीमें जिला प्रशासन को बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरण में भी मदद कर रही है। इसके अलावे एनडीआरएफ के कार्मिक राज्य सरकार की मेडिकल टीमों को भी बाढ़ प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में रेस्क्यू बोटों से पहुँचाने में मदद कर रहे है ताकि जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सहायता मुहैया किया जा सके।

    ये भी पढ़े-Chinese App Ban:भारत सरकार PUBG सहित 47 चीनी ऐप्स पर फिर से प्रतिबंध लगाने जा रही है

     

    उन्होंने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ राहत व बचाव ऑपेरशन के दौरान एनडीआरएफ कार्मिकों के सामने दोहरी चुनौती है- पहला, बाढ़ आपदा में लोगों को हर सम्भव त्वरित मदद करना और दुसरा कोरोना वायरस संक्रमण से खुद को बचाना और बाढ़ प्रभावित लोगों को भी बचाने का भरपूर प्रयास करना। एनडीआरएफ के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के दिशा-निर्देशों और प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।




    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad