• Breaking News

    Bihar Newsकमीशन खोरी का शिकार 264 करोड़ रुपये की लागत से बना गोपालगंज जिले का पुल,उद्घाटन के 30 दिन बाद पानी में बह गया,देखे वीडियो




    • गंडक की सहायक नदी सोती पर बने पुल का करीब 20 फीट हिस्सा बह गया
    • तेजस्वी ने कहा- 263 करोड़ तो सुशासनी मुंह दिखाई है, इतने की तो इनके चूहे शराब पी जाते हैं

    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य

    पटना से रोहित ठाकुर की रिपोर्ट 

    बिहार: में गोपालगंज के बैकुंठपुर में नितीश सरकार का बहुत बड़ा भ्रष्टाचार का पर्दाफाश एक पुल ने कर दिया है इसकी हालत देखकर आपको पता चल जायेगा की हमारे देश में भ्रष्टाचार किस हद तक व्याप्त है जो  वार्ड पार्षद से लेकर बड़े नेता तक को अपने गिरफ्त में ले रखा ही  |ये पुल चीख-चीख कर कह रही है की हम कमीशनखोरी का शिकार है जो उदघाटन के 30 बाद ही मुझे पानी ने मुझे बहा कर ले गया .



    ये भी पढ़े-Political News:राजस्थान में देखे कौन जीतता है वर्चस्व या स्वाभिमान ,सचिन पायलट खेमा ने खोला अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा

    आपको बताते चले की बिहार के गोपालगंज में गंडक की सहायक नदी सोती पर 264 करोड़ रुपये की  लागत से एक पुल बनया गया जिसका उदघाटन आज से थी एक महीने पहले  16 जून को को हुआ था . और वो पुल बारिश की पानी के तेज बहाव में तक़रीबन 15 मीटर चौड़ी सड़क 20 फीट की लंबाई में कट कर बह गया 




    ये भी पढ़े-Big Breaking :सबसे सुरक्षित जेल 5 कैदी फरार,जेल महकमे में मचा हडकंप

    राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने इसे भ्रष्टाचार का मामला बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा । 


    कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लापरवाही की
    बताया गया कि महासेतु की सड़क पर बने इस छोटे पुल के निर्माण के समय सोती के दोनों किनारे बोल्डर पिचिंग नहीं की गई। इससे मुख्य सड़क पानी का दबाव नहीं सह सकी और सिर्फ छह घंटे में 15 मीटर चौड़ी सड़क 20 फीट की लंबाई में कट कर बह गई।

    ये भी पढ़े-Bihar News:बिहटा स्थित केंद्रीय गृह रक्षा वाहिनी में भी पहुचा कोरोना 37 होमगार्ड जवान हुए पॉजिटिव ।


    एसएच 90 को एसएच 27 से जोड़ता है यह रास्ता
    1440 मीटर लंबे और 15 मीटर चौड़ाई वाले इस पुल को बनाने में 8 साल लगे। यह गोपालगंज-पूर्वी चंपारण को जोड़ता है। दोनों जिलों को जोड़ने के लिए 15 मीटर चौड़ा और 9.7 किमी लंबा एप्रोच रोड भी बनाया गया है। 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad