• Breaking News

    Bihar Weather Alert :बिहार के 11 जिलों में तेज बारिश और वज्रपात की संभावना, 72 घंटे का अलर्ट जारी



    We News 24 Hindi »पटना /बिहार

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट 

    पटना : बिहार में बारिश और वज्रपात को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के 11 जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गयी है. 


    वहीं, नेपाल के तराई क्षेत्र और उत्तर-पूर्वी बिहार में बसे जिलों जिनमें सुपौल, अररिया, सहरसा, मधुबनी, पूर्णिया, किशनगंज, मधेपुरा, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, और कटिहार में मूसलाधार बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर सावधान रहने की अपील भी की है. कई जिलों में हल्की बारिश भी हुई है. कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है.




    मालूम हो कि कोरोना और बाढ़ का कहर बिहार पर एक साथ बरप रहा है. उत्तर बिहार के अधिकांश जिले जहां बाढ़ की विभिषिका झेल रहा है वहीं पूरे बिहार में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है और हालात बेकाबू हो रहे हैं.नेपाल में हुई भारी बारिश के कारण बिहार की कई नदियों के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई थी और देखते ही देखते कई जिले बाढ़ से डूब गए. उत्तर बिहार की कई नदियों में अभी भी उफान वाली स्थिति बनी हुई है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad