• Breaking News

    West Bengal News:CM ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में हफ्ते दो दिनों रहेगा लॉकडाउन


    We News 24 Hindi » वेस्ट बंगाल/राज्य/कोलकाता

    सोमसोभरा रॉय की रिपोर्ट 


    #West Bengal News

    पश्चिम बंगाल :के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के सामुदायिक संक्रमण होने का जिक्र करते हुए ममता बनर्जी सरकार ने इस बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्यभर में सप्ताह में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का सोमवार को एलान किया।

    ये भी पढ़े-Bihar flood news:बाढ़ से निपटने के लिए NDRF की 16 टीमें बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात

    गृह सचिव अलपान बंदोपाध्याय ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

    ये भी पढ़े-Sitamarhi flood news:सीतामढ़ी बाढ़ और बारिश का कहर शहर में घुसा पानी,लोग परेशान,देखे वीडियो


    उन्होंने सचिवालय में पत्रकारों से कहा, 'राज्य में कुछ ऐसे स्थान हैं जहां कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण सामने आया है। विशेषज्ञों, डॉक्टरों, कानून प्रवर्तन अधिकारियों और पुलिस से बातचीत करने के बाद हमने (संक्रमण की) इस श्रृंखला को तोड़ने के लिए पूरे राज्य में दो दिन के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है।'

    ये भी पढ़े-कडवा सच :हर साल बाढ़ नेताओं के लिए बनता है वरदान, राहत बांटने के नाम पर करते है अपनी जेब गर्म

    उन्होंने बताया कि इन दोनों दिन सारे कार्यालय और परिवहन सेवाएं बंद रहेंगी। गृहसचिव ने कहा, 'इस सप्ताह बृहस्पतिवार और शनिवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। अगले सप्ताह बुधवार (29 जुलाई) को लॉकडाउन रहेगा।'

    ये ही पढ़े-National News:नकली सामान बेचने वाले हो जाओ सावधान ,पकडे गए तो मिलेगा उम्रकैद,मोदी सरकार नया कानून,लागु




    तो दूसरी तरफ बंगाल के लोगो का कहना है की क्या दो दिन के लॉकडाउन से क्या कोरोना पर अंकुश लगेगा ये दो दिन के लॉकडाउन  किस लिए लगाया जा रहा  है? बंगाल मे अगर लम्बी लोकडाउन नहीं लगा तो कही भयावक स्तिथि के साथ और पश्चिम बंगाल मे मौत की रिकार्ड बन जाय  ।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad