• Breaking News

    Covaxin Human Testing: मिल गया देश को पहला कोरोना वैक्सीन परीक्षण करने वाला व्यक्ति ,जानिए कौन है यह व्यक्ति



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली

    दीपक कुमार की रिपोर्ट  

    #Covaxin Human Testing

    नई दिल्ली: एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना से जैसे महामारी से झुझ रहा है उसी बिच भारत में एक राहत भरी खबर आ रहा है कोरोना को लेकर  कोरोना वायरस  को मात देने के  लिए  भारत ने वैक्सीन तैयार कर लिया है . और इस वैक्सीन को अगले हफ्ते से ह्यूमन ट्रायल शुरू होने वाला और इस ह्यूमन ट्रायल के लिए व्यक्ति का भी चुनाव हो गया है |

    ये भी पढ़े-Bhagalpur News: बढ़ते संक्रमण के चलते भागलपुर में13 जुलाई तक लगा लॉकडाउन

    जिस व्यक्ति पर कोरोना वैक्सीन पहला ह्यूमन ट्रायल होना है वो पेशे टीचर है बंगाल के दुर्गापुर में स्कूल में अध्यापक हैं नाम है चिरंजीत धीवर उन्हें परीक्षण के लिए आईसीएमआर  के भुवनेश्वर केंद्र बुलाया गया है . 

    ये  भी पढ़े-Nepal India Dispute:ओली नेपाल को विवादों के दलदल में झोंकना चाहता है,अब सीतामढ़ी बॉर्डर पर नेपाल ने खड़ा किया विवाद





    चिरंजीत धीबर ने इस खबर की पुष्टि अपने फेसबुक पेज से  करते हुए लिखा है कि संघ की प्रेरणा में मैंने कोरोना वायरस के क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर दान देश को दान किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक चिरंजीत ने अप्रैल में ही क्लीनिकल ट्रायल के लिए आवदेन किया था. रविवार को आईसीएमआर के पटना केंद्र से उन्हें फोन आया कि उनका चुनाव क्लीनिकल ट्रायल के लिए हो गया है. उन्हें इस प्रोसेस के लिए अब भुवनेश्वर बुलाया गया है.

    ये भी पढ़े-Patna Bihar News:तेजस्वी यादव का नितीश कुमार पर बड़ा हमला ,कहा मुख्यमंत्री की मात्र 2 घंटे में कोरोना जाँच होती है ,आम आदमी के लिए ये सुविधा क्यों नहीं?



    आपको बताते चलें कि भारत की घरेलू दवा कंपनी भारत बायोटेक  ने आईसीएमआर के साथ मिलकर कोरोना वायरस का नया टीका तैयार कर लिया है. इस महीने देश के लगभग 12 सेंटरों में इस टीके के क्लीनिकल ट्रायल होने हैं. सरकार ने अगले महीने 15 अगस्त के दिन इसे लॉन्च करने का फैसला किया है. 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad