• Breaking News

    भारत में कोविड-19 रिकवरी मामलों में लगातार हो रही है वृद्धि,सक्रिय मामलों के मुकाबले स्वस्थ रोगियों की संख्या अधिक



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    अमित मेहलावत की रिपोर्ट 

    नई दिल्ली : देश में कोविड-19 से रिकवरी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। यह केंद्र सरकार, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ कोविड-19 की रोकथाम नियंत्रण और प्रबंधन के लिए किए जा रहे सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। 


    देश में अब सक्रिय मामलों के मुकाबले स्वस्थ रोगियों की संख्या 1,58,793 अधिक है। इसके कारण कोविड-19 की रिकवरी दर बढ़कर 60.81 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में 14,335 रोगियों के स्वस्थ होने के साथ ही देश में स्वस्थ होने वाले कुल रोगियों की संख्या बढ़कर 3,94,226 हो गई है।

    ये ही पढ़े-लद्दाख के एक वीडियो को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री राहुल गांधी पर साधा निशाना,बोले- फैला रहे भ्रम

    वर्तमान में देश में 2,35,433 सक्रिय रोगियों का उपचार किया जा रहा है। देश में प्रयोगशालाओं के नेटवर्क के प्रसार के गंभीर प्रयासों के प्रतिदिन नमूनों की जांच की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस समय 1,087 प्रयोगशालाएं हैं, जिनमें से 780 सरकारी क्षेत्र में और 307 निजी क्षेत्र में हैं।

    ये भी पढ़े-PM ने सर्वोत्तम भारतीय ऐप की पहचान करने के लिए नवाचार प्रतिस्पर्धा की घोषणा की


    इन प्रयोगशालाओं में रीयल टाइम आरटी-पीसीआर आधारित जांच प्रयोगशालायें 584 हैं जिनमें 366 सरकारी और 218 निजी शामिल हैं।  ट्रु नेट आधारित जांच प्रयोगशालायें 412 हैं जिनमें 381 सरकारी और 31 निजी हैं।  सीबीएनएएटी आधारित जांच प्रयोगशालायें 91 हैं जिनमें 33 सरकारी और 58 निजी हैं।

    ये भी पढ़े-पटना : धावा दल द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही ,46 दुकान, प्रतिष्ठान निजी कार्यालय को 3 दिनों के लिए किया बंद


    मामलों की जांच, संपर्कों का पता लगाना और उपचार टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की रणनीति के फलस्वरूप लोगों के सामने नमूनों की जांच करवाने की बाधाएं दूर हुई हैं और राज्य एवं केन्द्र शासित प्रदेशों में जांच की सुविधाओं का व्यापक रूप से विस्तार होने के कारण प्रतिदिन नमूनों की जांच के कार्य में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में 2,42,383 नमूनों की जांच की गई, जिसे मिलाकर अब तक कुल 95,40,132 नमूनों की जांच की गई है।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad