• Breaking News

    भारत चीन गतिरोध के बिच चीन के नापाक मनसूबे पाकिस्तान को पहुचाया मदद


    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    मिडिया रिपोर्ट


    नई दिल्ली :  हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को चीन ने कहा कि पाकिस्तान को चार सशस्त्र ड्रोन की आपूर्ति करने की प्रक्रिया चल रही है, जो चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी के नए बेस की रक्षा करने के लिए ग्वादर बंदरगाह पर तैनात होगा.

    ये भी पढ़े-बिहार की राजनीति में फैले भ्रष्टाचार,वंशवाद,जातिवाद,धर्म संप्रदाय झूठ तंत्र ,समाजसेवी गुड्डू बाबा


    ग्वादार बंदरगाह दक्षिण पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है, जहां पर चीन का तकरीबन 60 डॉलर बिलियन का निवेश लगा हुआ है. चीन इसी बंदरगाह को सुरक्षित करने के बहाने पाकिस्तान को ड्रोन स्पलाई कर रहा है. हालांकि इसको लेकर चीन का असली मंसूबा कुछ और ही है. रिपोर्ट के मुताबिक चीन द्वारा निर्मित 48 GJ-2 ड्रोन का उपयोग पाक के वायुसेना द्वारा किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह ड्रोन ग्वादर बंदरगाह की निगरानी का भी काम किया जाएगा.

     ये भी पढ़े-जमशेदपुर :कोरोना मरीज के अंतिम संस्कार का विरोध,पुलिस किया लाठीचार्ज


    बता दें कि चीन पहले से ही एशिया और पश्चिम एशिया के कई देशों में टोही और स्ट्राइक ड्रोन विंग लूंग 2 बेच रहा है और सशस्त्र ड्रोन का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है. स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट के हथियार हस्तांतरण डेटाबेस के अनुसार चीन ने 2008 से 2018 तक कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, अल्जीरिया, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात सहित एक दर्जन से अधिक देशों में 163 यूएवी वितरित किए थे.

    ये भी पढ़े-BREAKING:गाजियाबाद पटाखा फैक्ट्री में धमाका 7 लोगों की मौत;4 घायल ,20 लोग अभी भी अंदर


    पीएम मोदी के लेह दौरे के बाद हड़कंप- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लद्दाख दौरे से बौखलाए पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा की चिंता सताने लगी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने पर चर्चा की. 


    साथ ही कश्मीर मुद्दे और अफगानिस्तान में हालात पर भी बातचीत की. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई बातचीत में कुरैशी ने कहा कि क्षेत्रीय सुरक्षा की स्थिति बिगड़ रही है और भारत का ‘आक्रामक रुख' क्षेत्र की शांति को संकट में डाल रहा है.

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad