• Breaking News

    कॉर्प्स कमांडर की बैठक में भारत ने से चीन कहा कि वे तुरंत फिंगर 4 से फिंगर आठ तक से वापस जाएं


    We News 24 Hindi » नई दिल्ली 

    अविनाश जयसवाल की रिपोर्ट  


    नई दिल्ली : भारत और चीन के बीच कॉर्प्स कमांडर-स्तर की तीसरे दौर की बैठक मंगलवार 12 घंटे तक चली और रात के 11 बजे खत्म हुई।  ये जानकारी सूत्रों  के हवाले से मिली है। बैठक में भारत ने कहा चीन फिंगर 4 से फिंगर आठ तक के क्षेत्र से तत्काल पीछे हटे |

    ये भी पढ़े-चीन भारत में किसी अन्य देश के माध्यम से माल बेचने के फ़िराक में सावधान रहें


    भारत-चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच मंगलवार को तीसरे दौर की लंबी बातचीत हुई। सूत्रों का कहना है कि भारत की तरफ से गलवान घाटी तथा अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ पैंगोंग में फिंगर 4 से फिंगर आठ तक के इलाके से चीनी सेना को तत्काल पीछे हटने को कहा गया है। हालांकि सेना की तरफ से इस के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है |

    ये  भी पढ़े-नेपाल के प्रधानमंत्री की उलटी गिनती शुरू,ओली की कुर्सी खतरे में


    बएलएसी के निकट चुशूल में भारतीय जमीन पर हुई बैठक में भारत की तरफ से 14वीं कोर के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह और चीन की तरफ से तिब्बत सैन्य जिले के कमांडर मेजर जनरल लिऊ लिन शामिल हुए। जून महीने में इन सैन्य अधिकारियों के बीच यह तीसरे दौर की बैठक हुई है। इस बैठक में सेनाओं के पीछे हटने के तौर तरीकों पर चर्चा हुई है। 

    ये भी पढ़े-सीतामढ़ी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मेटरनिटी ओटी का हुआ उद्घाटन

    सूत्रों ने कहा कि भारत की तरफ से इस बात को जोरदार तरीके से उठाया गया कि चीन सेना उन इलाकों से तत्काल पीछे हटे जहां हाल में उसने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है ताकि पांच मई से पहले की स्थिति बहाली की जा सके। इनमें पैंगोग लेक इलाके में फिंगर चार से आठ तक से चीनी सेना को तत्काल हटने को कहा गया है। 

    ये भी पढ़े-भारत नेपाल सीमा: एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गाँजे के साथ युवक पकड़ा गया



    दोनों देशों की सेनाओं के बीच लद्दाख में एलएसी पर करीब दो महीने से टकराव के हालात बने हुए हैं। छह जून को हालांकि दोनों सेनाओं में पीछे हटने पर सहमति बन गई थी लेकिन चीन उसका क्रियान्वयन नहीं कर रहा है। इसके चलते 15 जून को दोनों सेनाओं के बीच खूनी झड़प भी हो चुकी है। इसके बाद दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बात हुई है तथा 22 जून को सैन्य कमांडरों ने भी मैराथन बैठक की है। हर बार सहमति बनती है, लेकिन उसका क्रियान्वयन नहीं दिखाई देता है। संभावना है कि बुधवार को इस बैठक के नतीजों को लेकर सेना बयान जारी कर सकती है।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad