• Breaking News

    Kathmandu:ओली को काम नहीं आया चीन का सपोर्ट, पार्टी के विरोध के बाद डील से पीछे हटे प्रचंड




    We News 24 Hindi » काठमांडू/नई दिल्ली 

    रोहित ठाकुर  रिपोर्ट


    #International News Nepal

    काठमांडू:चीन की दखल के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी के सह-अध्यक्ष पुष्‍प कमल दहल प्रचंड में डील फाइनल हो गयी थी. हालांकि पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माधव कुमार नेपाल ने विरोध के बाद प्रचंड अब इस समझौते से पीछे हटते नज़र आ रहे हैं. 

    प्रचंड न सिर्फ इस पूरे मामले पर सफाई दे रहे हैं बल्कि उन्होंने पार्टी के आम सभा की बैठक को समय से बुलाने के प्रस्ताव को भी सिरे से खारिज कर दिया है. प्रचंड ने साफ़ कर दिया है कि नवंबर-दिसंबर में पार्टी के आम सभा की बैठक संभव नहीं है जिसके बाद ओली की कुर्सी पर संकट के बादल फिर मंडराने लगे हैं.

    ये भी पढ़े-Bihar Crime News:पटना: रंगदारी को लेकर हुए गोलीकांड मामले में 8 गिरफ्तार, SSP खुद कर रहे जांच



    इससे पहले खबर आई थी कि चीन के दखल के बाद प्रचंड ने ओली के इस्तीफे की मांग को फिलहाल छोड़ दिया है. खबर थी कि ओली और प्रचंड रविवार को आपसी समझौते के लिए राजी हो गए हैं. माना जा रहा है कि समझौते में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी की भूमिका अहम रही, साथ ही चीन के बाहरी दबाव ने भी काम किया है. 

    ये भी पढ़े-West Bengal News:CM ममता बनर्जी का एलान, पश्चिम बंगाल में हफ्ते दो दिनों रहेगा लॉकडाउन

    बताया जा रहा है कि नेपाल कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के वरिष्‍ठ नेता माधव कुमार नेपाल ने पर्दे के पीछे से हुए इस समझौते पर कड़ी आपत्ति जताई थी. स्‍टैंडिंग कमिटी के सदस्‍य मैत्रिका यादव ने सोमवार को हुई मीटिंग में प्रचंड के हवाले से कहा, 'बिना तैयारी के आम सभा की बैठक बुलाना गलत विचार है. यह संभव नहीं है क्‍योंकि पार्टी की विचारधारा समेत कई मुद्दों का समाधान करने की जरूरत है.' मैत्रिका के इस बयान के बाद से ही प्रचंड का रुख बदला हुआ नज़र आ रहा है. .

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad