• Breaking News

    kathmandu:हे राम! ओली से बड़े सिरफिरे निकले नेपाल के विदेश मंत्री जो अयोध्या और श्रीराम के बारे में ये क्या कह दिया




    We News 24 Hindi » काठमांडू/नेपाल 

    मिडिया रिपोर्ट


    #International  Nepal News 

    काठमांडू :अगर लोग कहते हैं की कम्युनिस्ट इतिहास से छेड़छाड़ करते हैं और झूठा इतिहास बना देते हैं, तो गलत नहीं कहते इसका ताजा उदाहरण नेपाली के कम्युनिस्ट सरकार के प्रधानमंत्री केपी ओली का विवादित बयान अब उस कड़ी में एक और जुड़ गया है   नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली का आप खुद ही पढ़ ले  की ये कैसे-कैसे सिरफिरे जैसे बात करते है|अयोध्या और श्रीराम के बारे में 

    ये ही पढ़े-Muzaffarpur News:पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर निशाना साधा ,कहा मुजफ्फरपुर के लिए कुछ नहीं किये



    असली अयोध्या और नेपाली राम को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की बेतुकी बयानबाजी के बाद अब पड़ोसी देश के विदेश मंत्री उससे भी बड़े सिरफिरे निकले । नेपाल के विदेश मंत्रालय की ओर से सफाई के बाद अब विदेश मंत्री प्रदीप ज्ञवाली कहा है कि रामायण पर रिसर्च के बाद इतिहास बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक हम सिर्फ विश्वास के आधार पर ही सभी बातों को मानते हैं। 

    ये भी पढ़े-Muzaffarpur News:मुज़फ़्फ़रपुर के विकास हेतु मेरे खून का एक-एक कतरा समर्पित - सुरेश कुमार शर्मा



    ज्ञवाली ने कहा, ''हमें यही बताया गया है कि सीता का जन्म जनकपुर में हुआ और राम का जन्म अयोध्या में हुआ, लेकिन जिस दिन अध्ययन से नए तथ्य मिल जाएंगे, रामायण का इतिहास बदल जाएगा।'' ज्ञवाली ने एक इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह बुद्ध को लेकर लिखित इतिहास है, वैसा रामायण के साथ नहीं है।


    ज्ञवली ने कहा, ''रामायण सभ्यता की पुरातात्विक अध्ययन की पुष्टि के लिए अभी पर्याप्त प्रमाण नहीं हैं।'' उन्होंने ने कहा कि रामायण में वर्णित स्थानों को लेकर दोनों देशों के बीच चर्चा चल रही है। इसके सांस्कृतिक भूगोल को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। 

    ये भी पढ़े-Breaking:बिहटा पिता ने की अपने ही पुत्र की गला रेतकर मार डाला , जांच में जुटी पुलिस , पिता हिरासत में


    क्या कहा था ओली ने?
    नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को दावा किया कि 'वास्तविक' अयोध्या नेपाल में है, भारत में नहीं। उन्होंने कहा कि भगवान राम का जन्म दक्षिणी नेपाल के थोरी में हुआ था। काठमांडू में प्रधानमंत्री आवास में नेपाली कवि भानुभक्त की जयंती के अवसर पर ओली ने कहा कि नेपाल ''सांस्कृतिक अतिक्रमण का शिकार हुआ है और इसके इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।'' 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad