• Breaking News

    Muzaffarpur News:कांटी में एसडीओ ने बिना मास्क लगाए 2 दुकानदारों की दुकान किया सिल,ग्राहकों से लिया जुर्माना





    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/मुजफ्फपुर

    नीरज कुमार की रिपोर्ट

    #Muzaffarpur Bihar News

    कांटी, मुजफ्फरपुर बिहार: एसडीओ पश्चमी डॉ.अनिल कुमार दास ने  बताया कि कांटी नगर पंचायत क्षेत्र के नया चौक स्तिथ मनीष बस्त्रालय और शिवम ड्रेसेज को सील किया गया है साथ ही बताया कि दोंनो  दुकानदार बिना मास्क लगाए हुए थे और ग्राहक भी बिना मास्क के ही बैठे हुए थे जिनसे जुर्माना 50 रुपए वसूल की गई है। 

    एसडीओ पश्चमी डॉक्टर अनिल कुमार दास ने बताया कि पश्चिमी अनुमंडल क्षेत्र में यह अभियान निरंतर चलता रहेगा। 

    ये भी पढ़े-Kanpur News:कानपुर एनकाउंटर की रात, विकास दुबे ने पुलिसकर्मी को धमकी दी, अगर मामला बढ़ा तो बिकरु से कई शव उठेंगे


    एसडीओ पश्चमी डॉ. अनिल कुमार दास व वरीय डीएसपी पश्चमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने कांटी क्षेत्र व पश्चमी अनुमंडलीय क्षेत्रों में अभियान चलाकर सड़को पर बिना मास्क लगाये हुए लोगों को जमकर हड़काया एवं कोरोना वायरस से बचाव को लेकर पूरी तरह सजग व  सतर्कता पूर्वक रहने की अपील की साथ ही सोशल डिस्टेंस की अनुपालन करने की अपील भी की।

    ये भी पढ़े-Muzaffarpur News:जुरन छपरा रोड NO 04 को बनाया गया कंटेन्मेंट जोन



    एसडीओ व डीएसपी के कांटी में चले विशेष अभियान के मौके पर कांटी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण भूषण कुमार, कांटी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थानेदार कुन्दन कुमार,बीडीओ उमा भारती, सीओ रविंद्र भारती भी मौजूद थे।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad