• Breaking News

    Muzaffarpur News:चौथा सोमवारी को फल-फूल और अक्षत से हुआ बाबा का महाश्रृंगार



    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/मुजफ्फपुर

    ब्यूरो रिपोर्ट 

    #Muzaffarpur News

    मुजफ्फरपुर :बंदरा प्रखंड के मतलुपुर में अवस्थित अति प्राचीन बाबा खगेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सावन के चौथी सोमवारी पर बाबा खगेश्वरनाथ का फल-फूल व अक्षत से भव्य महाश्रृंगार किया गया। इसके पूर्व मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित राजन झा ने जल, गंगाजल व पंचामृत से बाबा का अभिषेक कराया। तत्पश्चात मंत्रोचारण के साथ जनेऊ, अक्षत, भस्म, चंदन, बेलपत्र, धतूरा एवं भांग से बाबा की पूजा-अर्चना की गई। सौ किलो चावल व नाना प्रकार के फल-फूलों से महाश्रृंगार कर बाबा की महाआरती की गयी।

    ये भी पढ़े-Bihar News:दो ट्रकों के बीच भीषण टक्कर चालक गम्भीर रूप से घायल, डॉक्टर ने रेफर किया PMCH



    इस दौरान उपस्तिथ पंडा समाज ने वैश्विक महामारी कोरोना के साथ मुजफ्फरपुर समेत पूरे बिहार में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे लोगों के प्रति महादेव से विनम्र आग्रह  करते हुए जल्द से जल्द इस आपदा से छुटकारा को लेकर प्रार्थना की। मौके पर राजन झा, गणेश झा, आशीष रंजन निक्की, परशुराम झा, प्रशांत कुमार, अजीत कुमार, प्रकाश कुमार, विकास कुमार, लक्की कुमार, मोहन कुमार, अजित कुमार, रामलाल आदि मौजूद थे।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad