• Breaking News

    Muzaffarpur Political News:नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा हर मोर्चे पर विफल,पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने कहा देखे वीडियो





    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/

    मुजफ्फपुर से नीरज कुमार की रिपोर्ट 


    —————————————————

    मुजफ्फरपुर: पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर निशाना साधा ,कहा वे मुजफ्फरपुर में एक भी काम नहीं किये  के पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर निशाना साधा  उन्होंने बताया कि सुरेश शर्मा लीची लेकर दिल्ली जाते है तब नेताओ के साथ फोटो खिचवा लेते है  कोई दुकान का उद्घाटन करने गए तब फोटो  खिंचवा लिए, शहर में जितने भी छोटे बड़े दुकान खुले वो सबका फीता काटने पहुँच जाते है और उनका काम सिर्फ फोटो खिंचवाने का हैं.

    ये ही पढ़े-kathmandu:हे राम! ओली से बड़े सिरफिरे निकले नेपाल के विदेश मंत्री जो अयोध्या और श्रीराम के बारे में ये क्या कह दिया


    इसलिए उनका नाम उद्घाटन मंत्री पड़ा हुआ है वे विकास के काम कभी किए ही नहीं  हैं। सिर्फ शिलान्यास और योजनाओं का फोटो रिपोर्ट कार्ड पर छापकर कार्यकताओं में  बांट दिए ।सुरेश शर्माका  रिपोर्ट कार्ड का फोटो विकास कार्य से कोई मेल खाता नहीं दीखता है । असल में उनका घर छपरा जिला में है इसलिए मुजफ्फरपुर में एक भी काम नहीं किये है।

    ये ही पढ़े-Muzaffarpur News:पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर निशाना साधा ,कहा मुजफ्फरपुर के लिए कुछ नहीं किये


    आपको बताते चले की  मंगलवार को नगर विकास एवं आवास मंत्री विधायक मुज़फ़्फ़रपुर सुरेश कुमार शर्मा ने अपने पाँच वर्ष के कामों का लेखा-जोखा स्थानीय चक्कर मैदान स्थित अपने आवास के सभागार में विमोचित किया।जिसमे सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर के विकास हेतु मेरे खून का एक-एक कतरा समर्पित हैं। उन्ही बातो को लेकर पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर निशाना साधा आगे उन्ही के जुबानी सुने विजेन्द्र चौधरी ने क्या कहा .

    ये भी पढ़े-Muzaffarpur News:मुज़फ़्फ़रपुर के विकास हेतु मेरे खून का एक-एक कतरा समर्पित - सुरेश कुमार शर्मा


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें



    Post Top Ad

    Post Bottom Ad