• Breaking News

    Nepal India Dispute:ओली नेपाल को विवादों के दलदल में झोंकना चाहता है,अब सीतामढ़ी बॉर्डर पर नेपाल ने खड़ा किया विवाद




    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी से रोहित ठाकुर की  रिपोर्ट

    #Nepal India Dispute

    सीतामढ़ी :चीन की रणनीतियों का साथ देते हुए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा  लगातार भारत विरोधी कार्य को हवा देने में लगे है जबकि इस कार्य के लिए नेपाल में ही ओली के प्रति कुर्सी से हटाने का आन्दोलन तेज हो गया फिर भी वो अपनी धटिया हरकतों  से बाज नहीं आ रहे  है .यंहा पर उनके लिए एक शायरी कहावत  फिट बैठता की अपना काम बनता भाड़ में जाओ जनता लगता है ओली नेपाल को समस्याओ के दलदल में झोकना चाहता है और बार -बार भारत के साथ विवाद बढ़ा रहा है |


    अभी उसने रकसौल और बीरगंज बोर्डर पर नो मेंस लेंड पर बोर्ड  लगाया और अब बिहार के सीतामढ़ी जिले अंतर्गत भिट्ठामोड़ भारत-नेपाल बॉर्डर पर  भारतीय सीमा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य नेपाल सशस्त्र पुलिस बल द्वारा रोक कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है 

    ये भी पढ़े-Patna Bihar News:तेजस्वी यादव का नितीश कुमार पर बड़ा हमला ,कहा मुख्यमंत्री की मात्र 2 घंटे में कोरोना जाँच होती है ,आम आदमी के लिए ये सुविधा क्यों नहीं?



    आपको बताते चले ये  मामला सीतामढ़ी के भिट्ठामोड़ बॉर्डर का है.प्राप्त  जानकारी के अनुसार  नेपाल सशस्त्र पुलिस बल (नेपाल पुलिस) ने भारतीय सीमा क्षेत्र की 20 मीटर जमीन पर अपना दावा ठोका है. बताया जा रहा है कि सड़क का निर्माण भिठ्ठामोड़ चौक से नो मेंस लैंड तक हो रहा है, जिसपर नेपाल ने अपना दावा ठोका है.

    मिली जानकारी के अनुसार रोड कंस्ट्रक्शन रोके जाने के बात सीमा पर तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों ही तरहफ के जवानों का जमावड़ा होने लगा. एसएसबी ने स्थिति संभालते हुए लोगों को यह कहकर शांत किया कि वरीय अधिकारी बात कर मामले को निपटा लेंगे. इस बीच गैरआधिकारिक बातचीत में एसएसबी के अफसरों ने कहा कि वरीय अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई है. 

    हालांकि विवाद बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन ये जरूर है कि इस जगह पर नेपाल ने कभी आपत्ति नहीं जताई थी. अब जब विवाद सामने आया है तो एक बार फिर इस जगह की नापी करवाई जाएगी और विवाद का हल निकाल लिया जाएगा.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad