• Breaking News

    Patna Bihar News: मास्क नहीं पहनने वालों से वसूला गया 01 लाख 18 हजार 300 रूपये




    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/पटना

    रोहित ठाकुर  की रिपोर्ट।


    #Patna Bihar News:

     पटना :बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी सूचना सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने दी.  सूचना सचिवन अनुपम कुमार ने बताया कि कॉविड-19 से बचाव के प्रति लोगों को सतर्क किया जा रहा है. 



    जागरुकता अभियान चलाकर मास्क का प्रयोग जरुर करने, नियमित अंतराल पर हैंडवॉश तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.स्वास्थ्य विभाग के सचिव  लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में 324 लोग स्वस्थ हुए हैं. अब तक 9,338 लोग कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं. 


    बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 74.55 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 385 नये पॉजिटिव मामले सामने आये हैं, जिसके बाद बिहार के 38 जिलों में कोविड-19 के 3,088 एक्टिव मरीज हैं. बिहार में अब तक 2 लाख 69 हजार 277 सैंपल्स की जांच की गई है.उधर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा अनलॉक-2 के तहत जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराया जा रहा है. 


    पिछले 24 घंटे में 01 कांड दर्ज किया गया है और 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. वही पिछले 24 घंटे में 659 वाहन जब्त किये गये हैं और 21 लाख 70 हजार 400 की राशि जुमार्ने के रुप में वसूल की गई है. इस प्रकार 1 जुलाई से अब तक कुल 02 कांड दर्ज हुए हैं और 02 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. 4,163 वाहनजब्त किए गए हैं और 01 करोड़ 31 लाख 42 हजार 900 रुपए की राशि जुमार्ने के रूपमें वसूल की गयी है.


    उन्होंने बताया कि मास्क न पहनने पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की गयी है. पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 2,366 व्यक्तियों से 01 लाख 18 हजार 300 रूपये की राशि जुमार्ने के रूप में वसूल की गयी है. इस प्रकार मास्क नहीं पहनने के कारण 5 जुलाई से अब तक 3,512 व्यक्तियों से 01 लाख 75 हजार 600 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है. कोविड-19 से निपटने के लिये उठाये जा रहे कदमों और नये दिशा-निर्देशों का पालन करने में अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कदम उठाये जा रहे है.

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad