• Breaking News

    पटना : धावा दल द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही ,46 दुकान, प्रतिष्ठान निजी कार्यालय को 3 दिनों के लिए किया बंद



    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य/ 

    पटना  से राजकुमार की रिपोर्ट


    • पटना शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करने का दिया आदेश। 
    • 24 घंटे के भीतर जवाब देने का सख्त निर्देश। 
    • सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क, सैनिटाइजर की व्यवस्था नहीं करने वाले दुकानों /प्रतिष्ठानों पर हुई बड़ी कार्रवाई। 




     पटना :जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोनावायरस के संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव हेतु  जन जागरूकता से लेकर छापेमारी अभियान चलाकर लोगों को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत मास्क, सैनिटाइजर का अनिवार्य प्रयोग करने, तथा 2 गज की सामाजिक दूरी मेंटेन कराने हेतु कटिबद्ध  एवं सतत प्रयत्नशील है।


    जिलाधिकारी के निर्देश पर धावा दल द्वारा की गई छापेमारी में 46 दुकान/प्रतिष्ठान ,निजी कार्यालय दोषी पाए गए हैं। इन जगहों पर मास्क ,सेनीटाइजर एवं सोशल डिस्टेंस की व्यवस्था नहीं की गई है, उक्त दुकानों का यह कृत्य कोविड-19 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 ,बिहार महामारी कोविड-19  विनियमावली2020, तथा महामारी अधिनियम 1897 का घोर उल्लंघन है।

    ये भी पढ़े-सीएम हेमंत ने ऊर्जा मंत्री को दो टूक शब्दों में कहा- डीवीसी अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो कड़े फैसले लेगा


    जिलाधिकारी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित सभी दुकानों,प्रतिष्ठानों को तीन दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है तथा 24 घंटे के भीतर जिलाधिकारी के न्यायालय में स्वयं अथवा वकालतन उपस्थित होकर कारण पृच्छा का जवाब देने का निर्देश दिया है।

    ये भी पढ़े-रांची के 6 थानों में कोरोना संक्रमित की पुष्टि ने उड़ा दी प्रशासन की नींद




    कोविड-19 के तहत सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था नहीं करने वाले प्रतिष्ठान ,दुकान ,निजी कार्यालय की सूची इस प्रकार है-


    दुकान का नाम   एवं    पता
    1/विवेक सिंह - मोबाइल केयर एंड कैन एक्सचेंज बोरिंग रोड।
    2/वैशाली अंडा स्टोर,- बोरिंग रोड चौराहा।
    3/फ्रेंड्स मोबाइल- दुकान संख्या बी /5, वर्मा सेंटर बोरिंग रोड।
    4/शशि राज एंड संस -सुसाग्र दास वर्मा सेंटर बोरिंग रोड।
    5/मिथिला स्टेशनरी-वर्मा सेंटर बोरिंग रोड।
    6/मोबाइल बाजार-दुकान संख्या बी/4 वर्मा सेंटर बोरिंग रोड।
    7/रीनॉल्डस बोरिंग रोड चौराहा
    8/मोबाइल गार्डन-प्रो शंभू कुमार कुर्जी मोड़।
    9/जावा शोरूम राजीव कुमार सेल्समैन पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया पाटलिपुत्र।
    10/चंदन फूल एंड कॉरिडोर पाटलिपुत्र।
    11/ लकी ऑटो -पॉलिटेक्निक मोड़ पाटलिपुत्र।
    12/आलोक एसोसिएट जी-26 आशियाना टावर एग्जिबिशन रोड।
    13/मैसर्स प्लाई मायका सेल्स दुकान संख्या दो आशियाना टावर एग्जिबिशन रोड।
    14/डीसीबी बैंक चंदन गुप्ता कोणार्क अपार्टमेंट एग्जिबिशन रोड।
    15/मैसर्स बिहार मशीन एवं टूल्स वृंदावन कंपलेक्स एग्जिबिशन रोड।
    16/मैसर्स भारत पाइप दुकान संख्या बी6 बी7 एबीसी कंपलेक्स एग्जिबिशन रोड।
    17/मे सम्राट इंटरप्राइजेज एबीसी कंपलेक्स एग्जिबिशन रोड।
    18/मैसर्स सेंटर मॉल -असीम सलमान फ्रेजर रोड।
    19/विशाल मेगा मार्ट फ्रेजर रोड
    20/राज लक्ष्मी ज्वेलर्स हरी निवास डाक बंगला।
    21/मल्टी टास्किंग दुकान संख्या 317 हरीनिवास डाक बंगला।
    22/इंडियन पेसिफिक टेक्नोलॉजी दुकान संख्या 211 हरीनिवास डाक बंगला।
    23/नेक्स्टजेन कंप्यूटर दुकान संख्या 207 हरीनिवास डाक बंगला।
    24/न्यू हेलो मोबाइल- दुकान संख्या 208 हरीनिवास डाक बंगला।
    25/इन्फो लाइफ स्टाइल -दुकान संख्या 209 हरीनिवास डाक बंगला।
    26/मां लक्ष्मी टेलीकॉम दुकान संख्या 138 हरीनिवास डाक बंगला।
    27/एस के मोबाइल दुकान संख्या 105 हरीनिवास डाक बंगला।
    28/अली स्मार्ट मोबाइल दुकान संख्या 104 हरीनिवास डाक बंगला।
    29/कम्युनिकेशन वर्ल्ड दुकान संख्या 117 हरीनिवास डाक बंगला।
    30/रियल अप्पू घर दुकान संख्या 121 हरीनिवास डाक बंगला।
    31/न्यू मैजेस्टिक टेलर मीठापुर
    32/चुन्नी का दुकान प्रो उमाशंकर खत्री मीठापुर।
    33/कृष्णा प्लास्टिक मीठापुर
    34/नवतारा स्वीट्स एंड स्नैक्स मीठापुर बस स्टैंड।
    35/औषधि जीवनम फुलवारी शरीफ
    36/शिवम मेडिकल हॉल फुलवारी शरीफ।
    37/रमन साइकिल वर्क्स फुलवारी शरीफ
    38/एसके बैटरी फुलवारी शरीफ
    39/साहिल मेडिकल हॉल फुलवारी शरीफ
    40/राज मेडिको फुलवारी शरीफ।
    41/मधु मेडिको फुलवारी शरीफ।
    42/मां मेडिकल हॉल फुलवारी शरीफ।
    43/मां औषधि फुलवारी शरीफ
    44/श्री महावीर दवाखाना फुलवारी शरीफ।
    45/सनी मेडिकल हॉल फुलवारी शरीफ।
    46/महालक्ष्मी ज्वेलर्स अनीसाबाद।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad