• Breaking News

    Rafale:भारत आ रहा है गेमचेंजर राफेल,चीन पाकिस्तान में टेंशन बढ़ी ,देखे राफेल का फर्स्ट लुक,देखे वीडियो


    We News 24 Hindi »अम्बाला 

    गौरव कुमार  की रिपोर्ट

    अंबाला: लद्दाख में चीन से चल रही तनातनी के बीच भारत में अब फ्रांस निर्मित रफाल लड़ाकू विमान वायुसेना में शामिल होने जा रहे हैं. वायुसेना ने इन विमानों की तैनाती के लिए हरियाणा के अंबाला एयरबेस का चयन किया है. ये जगह पाकिस्तान और चीन की सीमा से 220 से 300 किमी की दूरी पर है.

     ऐसा करके भारत ने आक्रामक चीन के साथ ही पाकिस्तान को भी स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर उसने चीन के इशारे पर किसी तरह का दुस्साहस किया तो उस पर पलटवार करने में भारत देर नहीं करेगा.

    ये भी पढ़े-Crime:उत्तरप्रदेश का कासगंज ट्रिपल मर्डर से थर्राया ,पुर्व प्रधान के परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या


    बता दें कि भारतीय वायुसेना के पांच ऑपरेशनल कमांड हैं. इसके साथ ही वायुसेना के एक-एक मेंटेनेंस और एक ट्रेनिंग कमांड भी है. इस कमांड के पास राजस्थान से लेकर जम्मू-कश्मीर तक पाकिस्तान से निपटने का जिम्मा है. साथ ही लद्दाख के इलाके में चीन से दो-दो हाथ करने की जिम्मेदारी भी इसी कमांड के पास है. 


    पश्चिमी वायुसेना कमांड ने इन दोनों दुश्मनों से निपटने के लिए आदमपुर, अंबाला, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, लेह, पालम, श्रीनगर और पठानकोट में एयरबेस बना रखे हैं. इन एयरबेस की मदद के लिए अमृतसर, सिरसा और ऊधमपुर में फॉरवर्ड बेस सपोर्ट यूनिटबनाए गए हैं. 

    ये भी पढ़े-बिहटा में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मनाया कारगिल विजय दिवस,सम्मानित किए गए कारगिल युद्ध में शामिल योद्धा।।


    अंबाला एयरबेस पर जगुआर विमानों की स्क्वाड्रन तैनात है. वहीं दुश्मन के हवाई हमले से निपटने के लिए यहां पर एयर डिफेंस सिस्टम के रूप में वायुसेना के मिग-21, 23 और 29 लड़ाकू विमान तैनात रहते हैं.


    बेहद शक्तिशाली है राफेल
    1. राफेल विमान एक बार में करीब 26 टन वजन के साथ उड़ान भरने में सक्षम है।
    2. यह विमान 3,700 किलोमीटर के रेडियस में कहीं भी हमला कर सकता है।
    3. राफेल 36 हजार से 60 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है और यहां तक महज एक मिनट में पहुंच सकता है।
    4. एक बार ईंधन भरने पर यह लगातार 10 घंटे की उड़ान भर सकता है।
    5. राफेल पर लगी गन एक मिनट में 125 फायर करने में सक्षम है।
    6. यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है, जो भारतीय वायुसेना की पहली पसंद है। हर तरह के मिशन में भेजा जा सकता।
    7. अत्याधुनिक हथियारों से लैस होगा राफेल, प्लेन के साथ मेटेअर मिसाइल भी है।
    8. 150 किमी की बियोंड विज़ुअल रेंज मिसाइल, हवा से जमीन पर मार वाली स्कैल्प मिसाइल।
    9. अधिकतम स्पीड 2,130 किमी/घंटा और 3700 किमी. तक मारक क्षमता।
    10. 75% विमान हमेशा ऑपरेशन के लिए तैयार हैं, परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad