• Breaking News

    Fraud:अमित शाह का निजी सचिव बनकर करता था मंत्रियो को फोन,दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा


    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    काजल कुमारी  की रिपोर्ट


    नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कथित तौर पर निजी सचिव बनकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को फोन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

    अधिकारियों के अनुसार राजस्थान के अलवर जिले के तेह मुंडावर निवासी संदीप चौधरी (25) ने नौकरी के लिए फोन किया था। पुलिस के मुताबिक चौधरी ने बीए और बीएड कर रखा है और वह हरियाणा के धारूहेड़ा में हीरो होंडा कंपनी में काम रहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते उसकी नौकरी चली गई, उसके बाद उसने नौकरी पाने के लिए एक साजिश रच डाली।

    ये भी पढ़े-Ram Janmabhoomi:राम मंदिर निर्माण में 10 करोड़ का योगदान पटना के हनुमान मंदिर ट्रस्ट का



    पुलिस के मुताबिक उसे गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पर अपराध शाखा द्वारा मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायत में कहा गया था कि एक व्यक्ति ने नौकरी लिए खुद को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा एवं राजस्थान के श्रम मंत्रियों को कॉल किया था। पुलिस ने बताया कि तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी को राजस्थान के अलवर जिले में उसके गृहनगर से अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया। 

    ये भी पढ़े-Rafale:भारत आ रहा है गेमचेंजर राफेल,चीन पाकिस्तान में टेंशन बढ़ी ,देखे राफेल का फर्स्ट लुक,देखे वीडियो



    पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते काम छूट जाने के बाद उसने राजस्थान या हरियाणा में किसी फैक्टरी में नौकरी पाने के लिए साजिश रची एवं केंद्रीय गृहमंत्री का निजी सचिव बनकर उसने संबंधित राज्यों के मंत्रियों को फोन करने की ठानी।

    ये भी पढ़े-Crime:उत्तरप्रदेश का कासगंज ट्रिपल मर्डर से थर्राया ,पुर्व प्रधान के परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या





    पुलिस ने बताया कि उसने अपनी गर्लफ्रेंड के नाम से सिमकार्ड लिया और फिर अपने आप को शाह का निजी सचिव बताकर हरियाणा के श्रम मंत्री अनूप धनक और राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली को फोन किया। पुलिस ने मंत्रियों को कॉल करने में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिमकार्ड बरामद कर लिए हैं।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad