• Breaking News

    Sitamarhi News:सीतामढ़ी नगर परिषद ने नर्क बना दिया शहरवासियों का जीवन,लोग अपना घर बार छोड़ने को मजबूर,देखे वीडियो

    वीडियो देखने के लिए यंहा क्लिक करे 



    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य/सीतामढ़ी 

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    #Bihar Sitamarhi News

    सीतामढ़ी :सीतामढ़ी :नगर परिषद् वार्डो के  निवासी  नगर परिषद की निक्कमेपन की वजह से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। शहर के कई वार्ड जलमग्न हो चूका है .लोगो के घरो तक में पानी ने स्थाई स्थाई जगह बना लिया है लोगो अपना घर बार छोड़ने को मजबूर हो गये है जो नहीं छोड़ सकते वो नाले और बारिश के बदबूदार पानी में रहने और आने जाने को विवश है | ये हाल कोई एक साल का नहीं है। 


     

    आपको ये नजारा हर साल  बरसात के मौसम में देखनो को मिल  जाएगा कोई-कोई वार्ड में तो  साल के दस महीने पानी भरा रहता है इसका एक ही  कारण है नगर परिषद और उनके अधिकारी जनप्रतिनिधि का उदासीन रवैया 

    वि न्यूज 24 आपको पहले भी अपने नगर परिषद पोल खोल कार्यक्रम में सीतामढ़ी के वार्डो की समस्या को  दिखा चुके है .इसके वावजूद भी नहीं तो कार्यपालक पदाधिकारी सभापति और वार्ड पार्षद को कोई असर हुआ .

    सिर्फ इनके  तरफ से झूठे और खोखले  दावे किये गए की हमने  नाले  नासिक की सफाई करवा दिया गया है अगर इनकी बातो में थोड़ी से भी सच्चाई होती  तो  आज सीतामढ़ी शहर की ऐसी बदहाली और लोगो की दुर्दशा नहीं होता इनके तरफ से कोई  नाले नासिक की सफाई नहीं किया गया हर नासिक और नाला जाम है , चारों तरफ गंदगी का अंबार पसरा  है| वैसे ही लोग इस वैश्विक कोरोना महामारी के दहशत में जी रहे है लगता है  नगर परिषद इनको  कुछ और नई बीमारी  उपहार स्वरुप शहरवासी को ना  दे दे ।  आप खुद ही देखिये वीडियो में शहर की क्या हालात है | 

    ये भी पढ़े-Himachal Nwes:इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान हिमाचल की कमान संभाली नंदिता बाली


    आपको बताते चले सीतामढ़ी जिले के लोगों को हर साल बारिश और बाढ़ के कारण बहुत नुकसान उठाना पड़ता है पर इनके  जनप्रतिनिधियों कोई फर्क नहीं पड़ता उनको तो सिर्फ इनका वोट चाहिए आपने कभी सोचा है की आप लोगो की हालात ऐसा  क्यूँ  है तो उसका सिर्फ एक ही जवाब है भ्र्ष्टाचार और कमीशनखोरी जिसके कारण आये हुए जनकल्याण फंड का  आधा से ज्यादा पैसा  भ्र्ष्ट लोगो के जेब में चला जाता है 

    इसलिए  सीतामढ़ी के नगर वासी नगर परिषद को नरक परिषद का दर्जा दे दिए है 

    ये भी पढ़े-Muzaffarpur News:अपराध की योजना बनाते 5 अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    आगे  देखे वीडियो में वार्ड नंबर 14 गनिनाथ मंदिर चम्पा नगर और बाईपास कि स्तिथि |

    आखिए में एक सवाल आप लोगो के लिए छोड़े जा रहा हूँ  सीतामढ़ी नगरवासी  के बदहाली के जिम्मेदार कौन लोग है. नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ,सभापति वार्ड पार्षद,विधायक,सांसद ,जिलाअधिकारी या सरकार ? 

    अभी आने वाले कुछ दिनों में चुनाव भी है तो सोच समझकर वोट कीजिए गा वोट बेचिएगा नहीं 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad