• Breaking News

    Hiamchal News:जिले की दो फुटबॉल खिलाडिय़ों का चयन एनएचीसी खेल छात्रवृत्ति में हुआ





    We News 24 Hindi »हिमाचल प्रदेश/राज्य

    ऊना/रिपोर्टर सत्यदेव शर्मा सहोड़

    #Himachal News


    • जिले की दो फुटबॉल खिलाडिय़ों का चयन एनएचीसी खेल छात्रवृत्ति में हुआ 
    • कोविड-19 के चलते वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया समारोह में शिरकत


    ऊना। नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन (एनएचपीसी) द्वारा उभरते खिलाडिय़ों के लिए ‘खेल छात्रवृत्ति योजना’ के तहत कबड्डी, फुटबॉल, मुक्केबाजी, कुश्ती और पैरा स्पोट्र्स में 10 प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई। एनएचपीसी अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक एके सिंह ने निगम मुख्यालय फरीदाबाद में आयोजित विशेष समारोह में प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों को पहली किश्त सौंपी। जिला ऊना के उपमंडल हरोली के गांव खड्ड की सुरैया और मीनू दत्ता का इस छात्रवृत्ति योजना में चयन हुआ है। 


    फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि गल्र्स यूर्थ फुटबॉल अकादमी खड्ड की दो खिलाडिय़ों का इसमें चयन होना गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि इस अकादमी में सौ से अधिक ग्रामीण लड़कियां फुटबॉल सीख रही हैं। शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह समारोह आयोजित किया गया। चयनित 10 खिलाडिय़ों में से, 4 खिलाड़ी अपने परिवार के सदस्यों के साथ समारोह में उपस्थित हुए थे, जबकि शेष 6 खिलाडिय़ों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया। एनएचपीसी द्वारा खेल छात्रवृत्ति से सम्मानित किए जाने वाले चयनित खिलाडिय़ों का यह दूसरा बैच है। 


    ये भी पढ़े-हाईवे पर कोई आपका नाम लेकर पुकारे तो हो जाय सावधान गाड़ी मत रोकना


    उन्होंने कहा कि यह छात्रवृत्ति उभरते खिलाडिय़ों को पोषित करने में सहायक होगी जो देश के लिए ख्याति अर्जित कर सकते हैं। प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष तथा खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने एनएचपीसी खेल छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर बधाई दी और कड़ी मेहनत एवं प्रयास के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने खेलों की तैयारी के लिए अपने बच्चों को पूर्ण समर्थन एवं प्रोत्साहित करने के लिए खिलाडिय़ों के अभिभावकों को भी धन्यवाद दिया।

    ये भी देखे-सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती अपने आपको फंसता देख महंगे वकील हायर किया



    एनएचपीसी ने खेल नीति के आधार पर चयनित खिलाडिय़ों को उनके संबंधित खेल में ट्रैक रिकॉर्ड और रैंकिंग के अनुसार एलीट स्कॉलर और स्कॉलर श्रेणियों के अंतर्गत रखा है। छात्रवृत्ति की कुल अधिकतम अवधि वार्षिक प्रदर्शन समीक्षा के अधीन तीन वर्ष की है। इस अवधि के दौरान, एलीट स्कॉलर श्रेणी के खिलाड़ी पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के दौरान क्रमश: 12000, 13000 और 14000 रुपए का मासिक स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे, जबकि स्कॉलर श्रेणी के खिलाड़ी 9000, 10,000 और 11,000 का मासिक स्टाइपेंड प्राप्त करेंगे। 

    ये भी देखे-Delhi NCR:टेक्सी चालक को अगवाकर निकालता लेता था किडनी फैक देता मगरमच्छ के आगे


    मुक्केबाजी, कुश्ती और पैरा स्पोट्र्स जैले एकल खेलों के तहत चुने गए खिलाड़ी अधिकतम 6 अखिल भारतीय रैंकिंग के टूर्नामेंटों में भाग लेते समय यात्रा, वाहन खर्च आदि के लिए 48,000 रुपए की अतिरिक्त राशि के हकदार होंगे। इस योजना के तहत चुने गए सभी खिलाड़ी किट पर वार्षिक 5000 रुपए व्यय करने के भी हकदार होंगे।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad