• Breaking News

    Sitamarhi Bihar News:सीतामढ़ी शहर के बदहाली के जिम्मेदार कौन अधिकारी या नेता ?देखे वीडियो

    संजय कुमार वार्ड नंबर 12 में वि न्यूज 24 से बात करते हुये 

      


    We News 24 Hindi » बिहार/राज्य

    सीतामढ़ी से रोहित ठाकुर की  रिपोर्ट

    #Sitamarhi Bihar News 



    सीतामढ़ी :उत्तर बिहार और नेपाल की सीमा से सटे सीतामढ़ी अपने आप में  बहुत ही महत्त्व   रखता है क्योंकी यह माँ सीता की पवित्र जन्म स्थली है |  इसको लेकर बिहार के मुख्य मंत्री नितीश कुमार और  उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने 2018 में विश्वस्तरका पर्यटनस्थल बनाने का घोषणा कर चुके है  | 

    उसी समय बिहार के  पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा की यह वही भूमि हैं जहां मां सीता का जन्म हुआ था. इस स्थल को 48 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जायेगा.और यह धाम देश ही नहीं दुनिया के पर्यटन के मानचित्र पर चढ़ेगा | रामायण काल से जुड़े स्थलों को विकसित करने के लिये 'रामायण सर्किट' योजना के तहत इस शहर को  विकास की मंजूरी भी केंद्र सरकार मिला है  इसके वावजूद    यंहा के नेता से लेकर अधिकारी  तक  ने इस धार्मिक और एतिहासिक शहर का दोहन के साथ शहर वासी को छलने का कार्य किया है .


    सीतामढ़ी शहर का लाइफलाइन कहा जाने वाला बाई पास रोड जिस होकर पर्यटक पुनौरा मंदिर तक जाते है 


    आज हम आपको उन्ही विश्वस्तर का पर्यटनस्थल का सैर करा रहे है . आप खुद ही देखिये की इस शहर और शहर वासी का क्या हाल है  यंहा गंदगी का अम्बार हर तरफ आपका  स्वागत करते और नाली का गंदा पानी आपका चरण स्पर्श करते मिल जायेगा साथी ही आवारा जानवर भी गंदगी की ढेर में  मुंह मारते यत्र तत्र  दिख जायेंगे |

     


    मुरलिया चक के मुख्य मार्ग पर दलदल भरे रास्ते में ट्रैक्टर फंसा हुआ 


    तो ये है विश्वस्तर पर्यटनस्थल सीतामढ़ी का असली तस्वीर  | कभी आपने सोचा है की इतने बड़े-बड़े दावो के वावजूद इस  धार्मिक और एतिहासिक नगर को गर्त में धकलने वाले कौन लोग है तो उसका एक ही जवाब है  यंहा का हर जनप्रतिनिधि जो चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे करते है की सीतामढ़ी में ये करंगे सीतामढ़ी वो करंगे पर चुनाव जितने के बाद वो कुच्छ नहीं करते उर पूनम का चाँद हो जाते है 


    वार्ड नंबर 4 मुरलिया चक अद्भुत नजारा जो किसी भी पर्यटक का मन मोह ले 


    ये भी पढ़े-Patna Bihar News:पटना में अवैध तरीके से चल रहे बालू घाटों को किया गया सील

    |और सबसे ज्यादा अगर कहे तो शहर और शहरवासी की बदहाली का जिम्मेदार सीतामढ़ी का नगर परिषद् और उसके लोग यानि कार्यपालक पदाधिकारी  से लेकर पार्षद तक  जिम्मेदार है ये हम नहीं सीतामढ़ी शहर के लोग और वार्ड नंबर 12 के संजय कुमार कहते  है  | और कहे भी क्यू नहीं इनके मोहल्ले की हालत देखिये चलने के लिए रास्ता  तक नहीं है | और यही हालत नगर परिषद् के ज्यादातर वार्डो का है लोगो का जीना मुहाल हो गया है |  जब शहर में लोगो के घरो में पानी प्रवेश चूका है 

    वार्ड नंबर 21 का मनमोहक दृश्य जो कचरों से लबालब भरा हुआ है  


    तब  नगर परिषद भोज के समय कोहरा रोप रहे है यानि  बरसात आ गया तो नाली की खुदाई करवा रहे है ये काम बरसात से पहले क्यों नहीं करवाया  गया ? क्यों किसी अधिकारी  पार्षद या शहर के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष नाले नासिक की सफाई की पहल क्यों नहीं किये ? इसको आप दोहन नहीं तो क्या कहेंगे ?


    हमारे  चैनल ने मई के महीने में अपने खबर के माध्यम से बता चूका है की  एक दिन की बारिश ने शहर का हाल बेहाल कर दिया  तो पूर्ण बरसात के समय  में क्या होगा .  और आज स्तिथि आपके सामने है इन लोगो को आपके समस्या से कोई लेना देना नहीं है  इनको तो एक ही बात आती है अपना काम बनता और भाड़ में जाओ जनता 


     

    वार्ड नंबर 4 और 7 स्तिथ रोड 


    हमने आपको पहले भी नगर परिषद के कई कार्यो से अवगत करा चूका है आउटशोर्सिंग के तहत शहर का साफ-सफाई  जो हो नहीं रहा है -डस्टबिन वितरण जिसमे बड़ा  घोटाला चलंत शोचालय जो पड़े-पड़े जंग खा रहा है 

    ये भी पढ़े-Patna Bihar News:पहले थाने में भरना होगा बॉन्ड, तब घर में बजेगी शहनाई, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

    इसी सब को लेकर वी न्यूज 24 फिर से सीतामढ़ी शहर की समस्यों से रूबरू कराने का मुहीम चलाया है जिसमे हमने वार्ड नंबर 4,12,13,इसके 17,14,20,21 और मेला रोड के समस्या से अवगत कराएँगे और वार्ड नंबर 12 के संजय कुमार के साथ और लोगो से बात की जाने उनकी क्या  राय अपने जनप्रतिनिधि और अधिकारी के बारे में क्या कह रहे है |

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad