• Breaking News

    वाराणसी :NDRF ने बचायी डूबती महिला की जान




    We News 24 Hindi »उत्तरप्रदेश/राज्य/वाराणसी

    सिटिजन रिपोर्टर की रिपोर्ट 

    वाराणसी: के भैंसासुर घाट पर रविवार दोपहर एक 60 वर्षीय माहिला गौरा देवी निवासी गाँव कोनिया, जिला चंदौली गंगा नदी में नहाते समय अचानक गहरे पानी में चली गयीं और डूबने लगीं | डूबती हुयी महिला की चीख-पुकार सुनकर घाट पर दैनिक प्रशिक्षण हेतु तैनात एन.डी.आर.एफ़ के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र दुबे के साथ हवलदार पवन कुमार और कांस्टेबल मनोज कुमार बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचे |


    ये भी पढ़े-भारत चीन सीमा विवाद के बिच भारतीय सेना सीमा पर तैनात करेगी लेजर गाइडेड बम और मिसाइल से लैस इजराइली हेरोन ड्रोन

     

    महिला को डूबते देख एन.डी.आर.एफ़ के सहायक उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र दुबे ने महिला की तरफ नदी में एक रस्सी फेंक दी और उसे पकड़कर तैरने के लिए कहा | आनन-फानन में अपनी ओर रस्सी के सिरे को देखकर महिला ने उसे पकड़ लिया और एन.डी.आर.एफ़ के रेस्कुएर्स ने उसे नदी से बाहर की ओर खींचकर निकाल लिया | 



    बाहर निकालने के पश्चात महिला को आवश्यक प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया जिससे कि महिला को अग्रिम उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुँचाया जा सके |  

    ये भी पढ़े-राजस्थान में राजनीतिक हंगामे का 31 वां दिन, विधानसभा सत्र नजदीक , दोनों दलों के खेमो में हलचल बढ़ी


    एन.डी.आर.एफ़ रेस्कुएर्स की त्वरित कार्यवाही और दिए गए उपचार की वजह से महिला की जान को बचाया जा सका जिसकी  स्थानीय उपस्थित लोगों और जिला प्रशासन ने बहुत सराहना की और पीड़ित महिला ने एन.डी.आर.एफ़ का ह्रदय से आभार  व्यक्त किया |


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad