अब राशन की तरह मिलेगा तय सीमा में पेट्रोल-डीजल
![]() |
तस्वीर @we news 24 |
We News 24 Hindi »नई दिल्ली
विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस महामारी के बीच अब पेट्रोल और डीजल भी तय लिमिट में मिलेगा. कोरोना वायरस की वजह से मिजोरम में तेल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है. इस वजह से राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि अब स्थानीय लोगों को तय लिमिट में ही ईंधन दिया जाए.
अब राशन की तरह की तय लिमिट में पेट्रोल और डीजल
मिजोरम सरकार ने वाहनों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल की मात्रा तय कर दी है. अब राज्य में स्कूटर के लिए सिर्फ 3 लीटर, बाइक के लिए 5 लीटर और कार के लिए 10 लीटर पेट्रोल-डीजल लिमिट तय की है.
ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर:पूर्व सैनिक द्वारा चलाया गया शहर से लेकर गांव तक COVID -19 जागरुकता अभियान
ये भी पढ़े--BREAKING :मुज़फ़्फ़रपुर तेज़ रफ़्तार स्कार्पियो ने वृद्ध व्यक्ति को रौंदा ,मौके पर हुई मौत
zeebiz.com के अनुसार मैक्सीकैब, पिक-अप ट्रक और मिनी ट्रक में केवल 20 लीटर डीजल ही भरवाया जा सकता है. सिटी बस और अन्य ट्रक की लिमिट 100 लीटर तय की गई है. पेट्रोल-डीजल केवल वाहनों में भी भरवाया जा सकता है. गैलन या किसी अन्य सामान में तेल भरवाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस की वजह से मिजोरम और आसपास के राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है. यहां तेल के टैंकर नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके चलते पेट्रोल-डीजल की किल्लत हो गई है.
