• Breaking News

    लाल किले पर 15 अगस्त को प्रातः 7:30 बजे PM मोदी फहराएंगे तिरंगा ,जानें पूरा कार्यक्रम



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    आरती गुप्ता  की रिपोर्ट 


    नई दिल्ली: पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को दिल्ली में लाल किले (Lal Quila) पर लगातार 7वीं बार तिरंगा फहराएंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 74वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. कार्यक्रम का शिड्यूल जारी होते ही दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम से जुड़े सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. 


    ये भी पढ़े-स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक दीप शहीदों के नाम

    जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह 7 बजे पीएम राजघाट पहुंचेंगे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. वहां पर करीब 10 मिनट बिताकर वे लाल किले के लिए रवाना हो जाएंगे. सुबह 7:18 जब लाहौर गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का आगमन होगा. वहां पर रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. लाल किला पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ़ ऑनर पेश किया जाएगा. 

    ये भी पढ़े-फिर उठे सीतामढ़ी पुलस पर सवालिया निशाँन ? सीतामढ़ी पुलिस ने दो युवक को बर्बरता से पिटा,देखे वीडियो



    इसके बाद ठीक 7:30 बजे पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रध्वज फहराएंगे. तिरंगा फहराने के साथ ही तीनों सेनाओं की संयुक्त गारद सैल्यूट करेगी और सेना का बैंड राष्ट्रगान की धुन बजाएगा. इसके साथ ही 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. पीएम मोदी 7:32 पर प्रधानमंत्री राष्ट्र को संबोधित करेंगे. संबोधन के तुरंत बात एनसीसी कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. इसके बाद रक्षा मंत्री, सीडीएस और सेना के तीनो अंगों के प्रमुख प्रधानमंत्री को लाल किले से विदा करेंगे. 

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad