• Breaking News

    मुजफ्फरपुर अमर शहीद खुदीराम बोस का 112 वां शहादत दिवस का हुआ आयोजन



    We News 24 Hindi »बिहार/राज्य/मुजफ्फरपुर

    नीरज कुमार  की  रिपोर्ट


    • अमर शहीद खुदीराम बोस  का 112 वां शहादत दिवस का हुआ आयोजन
    • केंद्रीय कार में प्रातः 04 बजे  फांसी स्थल पर शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया



    मुजफ्फरपुर :अमर शहीद खुदीराम बोस का 112 वां शहादत दिवस के अवसर पर स्थानीय खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर शहीद खुदीराम बोस और प्रफुल्ल चाकी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी डॉ ०चंद्रशेखर सिंह के द्वारा माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।

    ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा


     
    उप विकास आयुक्त उज्जवल कुमार सिंह, नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा, सहायक समाहर्ता खुशबू गुप्ता, अपर समाहर्ता आपदा अतुल कुमार वर्मा, सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी कुंदन कुमार तथा अन्य पदाधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों और समाजसेवियों द्वारा भी उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई ।




    इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि अमर शहीद खुदीराम बोस की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी शहादत ने हिंदुस्तानियों में आजादी की जो ललक पैदा की उससे स्वाधीनता आंदोलन को नया बल मिला। उन्होंने कहा कि  शौर्य और बलिदान के प्रतीकअमर शहीद खुदीराम बोस  की गिनती देश के अमर नायकों में होती है । 

    ये भी पढ़े-प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    इसके पूर्व आज केंद्रीय कार में प्रातः 04 बजे  फांसी स्थल पर शहादत दिवस सम्मानपूर्वक मनाया गया ।कारा अधीक्षक राजीव कुमार सिंह द्वारा फांसी स्थल पर उनको नमन किया गया साथ ही  सेंट्रल गुमटी पर स्थापित प्रतिमा पर, माल्यार्पण कर एवं केंद्रीय कारा स्थित खुदीराम पार्क में स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए अमर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई और  दो मिनट का मौन रखा गया।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad