• Breaking News

    मुजफ्फरपुर जिले में आदर्श गाँव की खुली पोल, लोग जल जमाव के संकट से जूझ रहे हैं,देखे वीडियो

    We News 24 Hindi »बिहार/मुजफ्फरपुर

    नीरज कुमार  की   रिपोर्ट 

    मुजफ्फरपुर : जिले के कांटी प्रखंड में पैगंबरपुर कोल्हुआ पंचायत में आदर्श ग्राम वार्ड 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14 और वार्ड 15 के जनता एक महीने से जलजमाव के कारण काफी परेशान हैं। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है। घर में पानी घुसने से परेशानी के अलावा घर में सांप, बिच्छू एवं अन्य तरह के कीड़े होने के कारण आम जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

    ये भी पढ़े-भाजपा काल में उप्र की बच्चियों व नारियों का उत्पीड़न चरम पर है,अखिलेश यादव




    वही की स्थानीय मुखिया गीता देवी ने बताया कि हमने अंचलाधिकारी, एसडीओ, जिलाधिकारी एवं सभी अधिकारी को इसकी सूचना दे है, लेकिन अधिकारी भी इस पानी की समस्या को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। हमलोग किसी भी तरह पानी निकालवाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बिना प्रशासनिक पहल के इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता है। उन्होंने ने बताया कि प्रशासन इस विषय को ध्यान में रखते हुए जांच कर जनता को बाढ़ राहत कोष की सहायता दिया जाए।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad