• Breaking News

    याद किए गए अमर शहीद रामफल मंडल


    We News 24 Hindi »बिहार/सीतामढ़ी

    रोहित ठाकुर की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी: रुनीसैदपुर बिहार के प्रथम अमर शहीद रामफल मंडल का शहादत दिवस गंगवारा बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत गंगवारा गांव में जो शहीद का ससुराल भी है में सोशल डिस्टेंसिंग एवं  सरकार के द्वारा जारी निर्देश को ध्यान में रखते हुए मनाया गया,कार्यक्रम का उद्घाटन,सुशील कुमार झा,मधुसुदन मंडल,रामशरण मंडल,शंकर झा,युगल किशोर मण्डल व राम प्रसाद साह एवं रामसुरेश मंडल के द्वारा संयुक्त रूप से शहीद के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया।



     सेवानिवृत्त शिक्षक युगल किशोर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने शहीद  रामफल मंडल के व्यक्तित्व एवं आजादी की लड़ाई खासकर अगस्त क्रांति 1942 में उनके योगदान एवं शहादत को विशिष्ट बताया । 




    24अगस्त 1942 को बाजपट्टी में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी हरदीप नारायण सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर राममूर्ति,हवालदार श्यामलाल सिंह,चपरासी दरवेसी को फरसा के वार से मौत के घाट उतार भारतीयों को अंग्रेजों के,अत्याचार,शोषण का सर्वश्रेष्ट प्रतिकार कर अगस्त क्रांति को पूरे देश मे नई ऊर्जा प्रदान कर दी ।23अगस्त 1943 को  भागलपुर सेंट्रल जेल में केवल 19 वर्ष 17 दिन की अवधि में ही हँसते हँसते रामफल मंडल ने फांसी को गले लगा लिया।वे बिहार के प्रथम अमर शहीद वन अंग्रेजों के विदाई के सुनिश्चित कर दी ।


    कार्यक्रम को सीतामढ़ी जिला कर्पूरी छात्रावास के अधीक्षक बिनोद बिहारी मंडल,एम पी उच्च विद्यालय सीतामढ़ी के पूर्व प्राचार्य ब्रज मोहन मंडल, स्थानीय जिलापरिषद प्रतिनिधि ओम भारती, युवा राजद जिलाध्यक्ष पवन कुमार,वेटरन्स इंडिया सीतामढ़ी के जिला संयोजक पूर्व सैनिक अनिल कुमार,शहीद रामफल मंडल फाउंडेशन जिला सचिव राहुल मंडल,श्री कृष्णचन्द्र शास्त्री, सुशील कुमार झा,रामप्रसाद,परमेश्वर मंडल,दीपक मिश्र ,फेकन मंडल,रामशरण मंडल,मनोज कुमार,बलवीर कुमार,मिठू कुमार,श्रीकृष्ण राम ,दशरथ ठाकुर  आदि ने संबोधित किया। मौके पर रामयश मंडल,नीतीश कुमार,संजय कुमार,शंकर कुमार झा,फूलन मंडल,कहैया मिश्र,रामशरण मंडल,रामश्रेष्ठ राय,प्रमोद कुमार,रविन्द्र कुमार,सहदेव मंडल,सुमन मिश्र,सतेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे ।

    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad