• Breaking News

    Unlock-3:5 अगस्त से देशभर में खुलेंगे जिम/योग केंद्र, लेकिन उससे पहले जान लें ये गाइडलाइंस


    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    गौरव कुमार  की रिपोर्ट

    नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने योग सेंटर और जिम के लिए दिशानिर्देश जारी किए है. इसके तहत कंटेंनमेंट जोन में जिम और योग केंद्र नहीं खुलेंगे. 65 साल से ऊपर के व्यक्ति, पहले से बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बंद स्पेस में जिम और योग करने की मनाही है.


    केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने 5 अगस्त से अनलॉक-3 के तहत खोले जा रहे जिम और योग केंद्रों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (Standard Operating Procedure) जारी कर दी है. जिम, योग केंद्र संचालकों और जिम/ योग करने वालों को इन सभी दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.


    ये भी पढ़े-Bihar Flood:बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर,54 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित


    कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के कारण करीब चार महीने बंद रहने के बाद दोबारा जिम खोले जाने को लेकर संचालनकर्ता भी उत्साहित हैं और संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं. ये 25 मार्च से लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से ही बंद थे.


    स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत कंटेंनमेंट जोन में जिम और योग केंद्र नहीं खुलेंगे. 65 साल से ऊपर के व्यक्ति, पहले से बीमार लोग, गर्भवती महिलाएं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को बंद स्पेस में जिम/योग करने की मनाही है.


    ये भी पढ़े-Tokyo Olympics:टोक्यो ओलंपिक में चुनी गई भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम बेंगलुरु नेशनल कैंप में भाग लेगी


    जिम और योग केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का भली भांति पालन करना होगा. इसके तहत एक दूसरे से कम से कम 6 फ़ीट की दूरी बनाकर रखना जरूरी है. जिम और योग केंद्रों के परिसर में फेस कवर और मास्क पहनना अनिवार्य है. लेकिन एक्सरसाइज के समय चेहरे और आंख को बचाने के लिए वाइजर (visor) का इस्तेमाल करना होगा.


    साबुन से 40-60 सेकेंड तक धोने होंगे हाथ, थूकने पर पाबंदी

    एक्सरसाइज के वक्त हैंड सैनेटाइजर या साबुन का इस्तेमाल हाथ साफ करने के लिए करना होगा. इसके लिए 40-60 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने होंगे या फिर सैनिटाइजर से 20 सेकेंड तक हाथ साफ करने होंगे. इन सभी जगहों पर थूकने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. इसके अलावा सभी को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का सुझाव दिया गया है.

    ये भी पढ़े-Ram Mandir Bhoomi Pujan:अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तैयारी जोरो पर है



    सभी स्थानों पर एयर कंडीशन का टेम्परेचर 24 से 30 के बीच रखना होगा. इसके अलावा लॉकर्स का इस्तेमाल सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए किया जा सकता है. कॉन्टैक्ट से बचने के लिए पेमेंट के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने का सुझाव दिया गया है. कवर्ड डस्टबिन होना जरूरी है.


    ऐसी जगहों पर रहेगी रोक
    मंत्रालय की ओर से निर्देश दिया गया है कि जिन जगहों पर स्पा, स्टीम बाथ और स्वीमिंग पूल की सुविधा है वो बंद रहेंगे. जिम और योग केंद्र के परिसर में इस्तेमाल होने वाले इक्विपमेंट से लेकर दरवाजे, खिड़की समेत दूसरी चीजें समय- समय पर डिसइंफेक्ट करना जरूरी बताया गया है.
    एक्ससाइज के वक्त कॉमन मैट का इस्तेमाल करने की बजाय लोगों को खुद अपनी मैट लेकर जाना होगा. लाफ्टर योग एक्सरसाइज की इजाजत नहीं दी गई है.

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad