• Breaking News

    वाराणसी :गंगा में डूबते व्यक्ति की जान NDRF ने बचायी




    We News 24 Hindi »वाराणसी 

    ब्यूरो रिपोर्ट

    उत्तर प्रदेश :वाराणसी   मंगलवार को दोपहर के समय एक 49 वर्षीय अधेड़ उम्र का व्यक्ति ने गंगा नदी छलांग लगा दी लोगो ने पानी में शोर सुना तो नदी की और भागे तो देखा की एक व्यक्ति पानी में डूब रहा है और लोगो से अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहा तभी पास में एक NDRF वाटर एम्बुलेंस ने युवक की जान बचाई .


    ये भी पढ़े-Mumbai:शिवसेना ने राजस्थान के CM अशोक गहलोत को दी चेतावनी,अमित शाह भले ही आइसालेशन में हैं लेकिन...


    ये घटना वाराणसी के राजघाट पुल की है जन्हा  कस्तूरी लाल पुत्र प्यरेलाल निवासी चौक गंगा नदी में  ने छलांग लगा दी |  नदी में गिरते ही व्यक्ति डूबने लगा और मदद के लिए पुकारने लगा, शोर सुनकर आनन्- फानन में समीप ही तैनात एन.डी.आर.एफ़  वाटर एम्बुलेंस और स्थानीय नाविकों ने घटनास्थल की ओर अपनी नाव दौडाई उसके बाद डूबते युवक को स्थानीय नाविकों ने नदी से बाहर निकाला  युवक बेहोश हो चुका था और उसकी स्थिति बहुत ही गंभीर बनी हुयी थी .


    ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर ,अब होगी सुशांत मामले की CBI जांच,CM नीतीश कुमार ने की CBI जांच की सिफारिश
     


     

    तत्पश्चात एस.एम.एफ़ वाटर एम्बुलेंस में तैनात एन.डी.आर.एफ़ की मेडिकल टीम ने युवक को एस.एम.एफ़ वाटर एम्बुलेंस में  लाकर उसकी जांच की और उसका उपचार प्रारंभ किया | जाँच से पता चला की व्यक्ति की नव्ज़ बहुत ही धीमी थी और उसके शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा भी लगातार गिर रही थी.

    ये भी पढ़े Sushant Singh Case: DGP ने कहा कि मुख्यमंत्री सुशांत सिंह राजपूत मामले की CBI जांच की सिफारिश करेंगे

     

    तुरंत ही एन.डी.आर.एफ़ टीम ने  व्यक्ति के कान से बहने वाले रक्त को रोका और एस.एम.एफ़. वाटर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक जीवनरक्षक उपचार दिया गया जिससे व्यक्ति की जान बचायी जा सकी | तत्पश्चात एन.डी.आर.एफ़ की मेडिकल टीम ने व्यक्ति को एम्बुलेंस 108 की सहायता से कबीर चौरा हॉस्पिटल में अग्रिम उपचार हेतु भेज दिया गया .  स्थानीय लोगों व व्यक्ति के परिवार वालों ने एन.डी.आर.एफ़ वाटर एम्बुलेंस द्वारा दिए गए त्वरित उपचार की सराहना करते हुए एन.डी.आर.एफ़ का बहुत बहुत आभार प्रकट किया .


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad