पूर्व विधायक हरिशंकर प्रसाद की 17 वीं पुण्यतिथि पर सांसद बोले मै उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया
We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
रोहित ठाकुर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: जाने माने पूर्व विधायक हरिशंकर प्रसाद की 17 वीं पुण्यतिथि पर नगर मंडल अध्यक्ष जय किशोर साह की अध्यक्षता मर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शंकर टॉकीज के प्रांगण में पूर्व विधायक स्व.हरिशंकर प्रसाद के पुत्र और सीतामढ़ी के वर्तमान सांसद सीतामढ़ी सुनील कुमार पिटू और उनके छोटे भाई अनिल कुमार मंटू सहित व्यवसायी, गण्यमान्य लोग तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
ये भी पढ़े-सिंह राजपूत के मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच CBI ने शुरू की
सासंद पिटू ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों के प्रति आभार जताया। साथ ही पूर्व विधायक हरिशंकर प्रसाद के पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया। कहा कि सीतामढ़ी जिलेवासियों के हम दोनों भाई ऋणी हैं। उनके छूटे कार्य सीतामढ़ी के विकास के लिए अग्रसर रहेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष सुफल झा ने कहा कि पूर्व विधायक हरिशंकर प्रसाद विकास के प्रति संकल्पित थे। सीतामढ़ी के विकास के लिए वे हमेशा तत्पर थे।
ये भी पढ़े-सहारा में जमा चार करोड़ लोगों के 86,673 करोड़ रुपए खतरे में,सरकार ने बताया गड़बड़, जमा लेने पर रोक
इस मौके पर पूर्व विधायक मोतीलाल प्रसाद, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह,पूर्व नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ब्याहुत, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, रामा शंकर प्रसाद, राम शरण अग्रवाल, दिनकर पंडित,विजय प्रसाद स्वर्णकार, त्रिपुरारी शरण सिंह, रामनरेश पांडे, नंदकिशोर प्रसाद,नागेश्वर प्रसाद, कैलाश हिसारिया, अरविद कुमार सिंह, शंकर प्रसाद, वैदेही शरण झा, विकास कुमार, उपाध्यक्ष राजू श्रीवास्तव, दीपक मस्करा, अन्वेष सिंह, मंत्री प्रदीप कुमार, राजीव राजा, मनीष कुमार,अभिषेक कुमार पिटू, आरविद सिंह, संजय गुप्त , महिला मोर्चा के अध्यक्ष अनु सिंह महामंत्री निभा चटर्जी, उपाध्यक्ष उषा जायसवाल, रंजना सिंह के साथ शहर के गण्यमान व्यक्ति उपस्थित थे।
![]() |