• Breaking News

    बिहार में झूठ और फरेब की सरकार अब कबूल नहीं


    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार

    असफाक खान  की रिपोर्ट


    सीतामढ़ी: झूठ और फरेब की सरकार अब नहीं कबूल  बिहार क्रांति महासम्मेलन को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह युवा कांग्रेस ने 12 जगहों पर किया लाइव प्रसारण का इंतजाम आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के बिहार क्रांति महासम्मेलन को लेकर मंगलवार उत्तर बिहार के सीतामढ़ी जिले के युवाओं में खासा उत्साह दिखा। सीतामढ़ी जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में बाजपट्टी, रीगा, बेलसंड और बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में 12 जगहों पर युवाओं को लैपटॉप और मोबाईल फोन के जरिए रैली का लाइव प्रसारण दिखाया गया। 


    ये भी पढ़े-ग्रह चाल से बिगड़ सकती है उद्धव ठाकरे की दशा,सीएम पद से देना पड़ सकता है इस्तीफा ?



    युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मो.शम्स शाहनवाज बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र के हरपुरवा और बेलहिया में खुद मौजूद रहे और युवाओं के साथ अपने लोकप्रिय नेताओं को सुना। साथ ही सूबे के मौकापरस्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सबक सिखाने के लिए युवओं से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने की अपील की। शम्स ने कहा कि केंद्र व बिहार की सरकार झूठ पर टिकी हुई है। आम जनता की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। झूठ के इस व्यापार ने देश को कई साल पीछे धकेल दिया है।

    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर अज्ञात वाहन की ठोकर से बुजुर्ग की मौत


    इस वर्चुअल महासम्मेलन को सुनने पहुंचे युवाओं ने नोटबन्दी और लॉकडाउन के कारण बढ़ी बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र व राज्य सरकार के उदासीन रवैये पर नाराजगी जताई। युवा कांग्रेस की ओर से जिले में बिहार क्रांति महासम्मेलन को सफल बनाने वालों में बेलसंड विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अफ़रोज़ आलम, मो.इरफान, रीगा विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू कुमार, बथनाहा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेकानंद कुमार, बाजपट्टी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष कलामुद्दीन रज़ा, नवीन कुमार, रियाज़ अली, मनीष ठाकुर, मो.एहतेशाम, नसरे आलम, गुड्डू शाह, अली अकबर, संतोष पासवान, जितेंद्र मुखिया, रेजाउद्दीन, सिकन्दर कुशवाहा आदि के नाम शामिल हैं।


    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करे 

    %25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2581%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%2B

    WhatsApp%2BImage%2B2020-09-10%2Bat%2B12.31.47%2BPM

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad