• Breaking News

    चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने कांग्रेस को लेकर ट्वीट किया, BJP ने कहा- कांग्रेस और चीन के बीच चल रहा इश्क



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    कविता चौधरी की रिपोर्ट 




    नई दिल्‍ली: एजेंसियां। भाजपा ने शनिवार को चीनी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स की एक रिपोर्ट के बहाने कांग्रेस पर करारा हमला बोला। भाजपा ने आरोप लगाया कि दुश्मन देश भारत को निशाना बनाने के लिए कांग्रेस के कंधे का इस्तेमाल कर रहा है। भाजपा प्रवक्‍त संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह से इश्क और मुश्क (तेज सुगंध) छिपाने से भी नहीं छिपते... ठीक वैसे ही कांग्रेस और चीन के बीच चल रहे प्रेम के बारे में सभी को पता है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए कथित समझौते के बारे में जानकारी मांगी।  

    ये भी पढ़े-LOC नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में एक सैनिक शहीद ,बदले में भारतीय सेना ने पाकिस्तान का ईधन डिपो तबाह किया


    यह कहा था चीनी अखबार ने 
    दरअसल, ग्‍लोबल टाइम्‍स ने शनिवार को विशेषज्ञों के हवाले से ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस नरेंद्र मोदी की सरकार को खूब झकझोरने लगी है। 'ग्लोबल टाइम्स' ने कहा था, 'चीन के साथ सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा भारी दबाव में हैं क्योंकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विफल घरेलू शासन और जोखिम भरी विदेश नीति की कटु आलोचना करके भाजपा सरकार को हिलाने के मौके के इंतजार में है।' 


    नजर आ रही चीन की हताशा 
    इस पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि चीनी अखबार की यह तारीफ सामान्‍य नहीं है। इससे साफ हो जाता है कि कांग्रेस चीन के एजेंडे पर काम कर रही है। भारतीय सेना द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का उल्लंघन करने की चीनी सेना की कोशिश विफल करने के बाद चीन के सरकारी अखबार की इस रिपोर्ट से उस देश की हताशा का पता चलता है और वह कांग्रेस को ऐसी पार्टी के तौर पर देखता है जो उसका एजेंडा चला सकती है। 

    ये भी पढ़े-बड़े सम्मान के साथ सम्मानित किए गए द ब्लू बेल्स इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक गण!

    कांग्रेस को क्‍यों पसंद करते हैं चीन और पाक 
    भाजपा नेता ने कहा कि चीन और कांग्रेस के बीच प्रेम सार्वजनिक है और यह उस एमओयू से जुड़ा है जिस पर 2008 में कांग्रेस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने हस्ताक्षर किए थे। पात्रा ने सवाल किया, 'चाहे पाकिस्तान हो, आतंकवादी हों या चीन, आखिर क्यों ये सभी कांग्रेस को पसंद करते हैं?' उन्होंने कहा कि अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में अपने डोजियर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणियों को शामिल किया था।

    राहुल दुश्मनों के हीरो, भारत के जीरो
    भाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'राहुल गांधी को बधाई। पहले आप पाकिस्तान के हीरो थे। अब आप चीन के भी हीरो हो लेकिन भारत के लिए आप एक बड़ा जीरो हो। आप हमारे दुश्मनों के लिए हीरो हो। चीन प्रतिकूल स्थिति में है और भारत पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस के कंधे का इस्तेमाल कर रहा है.. यह भारत विरोधी रुख की उत्कृष्ट परिभाषा है।' उन्होंने डोकलाम संकट के दौरान राहुल की चीनी राजदूत से मुलाकात और चीनी दूतावास द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन में कथित चंदे का उल्लेख भी किया।

    ये भी पढ़े-युवा कांग्रेसियों ने नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प


    चिनफिंग अब सोनिया चिंग और राहुल फिंग
    पात्रा ने कहा, राहुल ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन से डरते हैं और उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था, लेकिन अब दुश्मन भारत पर हमले के लिए कांग्रेस के कंधे का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा, 'शी चिनफिंग नाम अब काफी हद तक सोनिया चिन और राहुल फिंग जैसा लगता है।'


    चीन का नाम लेने से डरते हैं मोदी 
    जवाब में कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चीन ने हमारे क्षेत्र में घुसने की हिमाकत की है, लेकिन सत्तारूढ़ दल उन लोगों पर सवाल उठा रहा है जो प्रश्न करते हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि देश के साथ विश्वासघात करना बंद करें। मोदी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं, लेकिन भाजपा दूसरों को लेक्चर दे रही है।



    Header%2BAid

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad