• Breaking News

    मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने पटना समाहरणालय के बहुप्रतीक्षित भवन का बटन दबाकर किया आनलाइन शिलान्यास।



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    राजकुमार की रिपोर्ट


    पटना : बिहार के मुख्यमंत्री, के द्वारा पटना समाहरणालय  के बहुप्रतीक्षित भवन का बटन दबाकर हुआ आनलाइन  शिलान्यास। प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी सहित जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी रहे कार्यक्रम स्थल पटना समाहरणालय पर मौजूद  11 एकड़ में 186 करोड़ की लागत से 25 माह में भवन होगा तैयार। 39 कार्यालय होंगे कार्यरत, अनुमंडल कार्यालय एवं जिला परिषद के भी भवन की है व्यवस्था। मुख्य भवन G+5 अन्य दो भवन G+4  बेसमेंट में 500 वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था हरित क्षेत्र, वाटर हार्वेस्टिंग, सीसीटीवी, भूकंपरोधी भवन की होगी विशेषताएं। 

    ये भी पढ़े-मड़वन प्रखंड के राजद कार्यालय स्थित डा रघुवंश प्रसाद सिंह के शोक सभा का हुआ आयोजन


    मुख्यमंत्री बिहार  नीतीश कुमार के कर कमलों के द्वारा पटना समाहरणालय के बहुप्रतीक्षित भवन का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया। पटना समाहरणालय का भवन 11 एकड़ में फैला होगा तथा 186 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति से बनने वाला भवन 25 माह में बनकर तैयार होंगे।


    मुख्य भवन
    बेसमेंट +G+5 होंगे।
    बेसमेंट में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था होगी।
    39 कार्यालय / शाखाएं कार्यरत होगी।भूतल से पांचवी तल तक कार्यालय की स्थिति निम्नवत है-
     भूतल कल्याण, जनशिकायत ,स्ट्रांग रूम, एडीएम विशेष का ऑफिस।


    ये भी पढ़े-मोदी सरकार बड़ी घोषणा! 21 सितंबर से चलेंगी 20 जोड़ी क्‍लोन ट्रेन, वेटिंग टिकट पर मिलेगी कंफर्म बर्थ


     प्रथम तल
    नजारत, स्थापना, आईसीडीएस, सामाजिक सुरक्षा ,निर्वाचन, आर्म्स, सामान्य शाखा, आपूर्ति, एसएफसी, अल्पसंख्यक कल्याण, उर्दू।


     द्वितीय तल

    राजस्व ,सर्टिफिकेट, लेखा, खनन , आपदा प्रबंधन, योजना असैनिक सुरक्षा, प्रोविडेंट फंड, भू अर्जन।


     तीसरा तल

    जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, विधि ,डूडा ,पंचायत, विकास ,रिकॉर्ड रूम, अभिलेखागार ,कॉन्फ्रेंस हॉल, प्रोटोकॉल, जनसंपर्क।

    ये भी पढ़े-राष्ट्रीय जनता दल” ने 66 उम्मीदवारों का टिकट किया फाईनल, जाने किसको मिला कन्हा से टिकट

     

    चौथा तल
    स्टोर ,अन्य कार्यालय के समायोजन हेतु। 

    पांचवां तल
    जिलाधिकारी कक्ष, जिलाधिकारी कोर्ट, कॉन्फ्रेंस हॉल ,सिटी मजिस्ट्रेट ,वार्ड रूम, वीडियो कांफ्रेंस, एनआईसी ,लाइब्रेरी, वीआईपी रुम। जिला परिषद कार्यालय एवं अनुमंडल कार्यालय इसी परिसर में होगे। बेसमेंट +G+4 होगे। जिला परिषद भवन में प्रथम एवं द्वितीय तल पर ऑफिस हाल, कैंटीन, चैंबर

     
     तीसरा तल 

    जिला अभियंता कार्यालय,मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी,अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी
    बैंक/ ऑफिस


     चतुर्थ तल 
    अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चेंबर,
    कॉन्फ्रेंस कॉल रिकॉर्ड रूम ऑफिस।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad