• Breaking News

    COVID-19: प्रशासन की तमाम अपील के बावजूद सीतामढ़ी के लोग कोरोना को लेकर अपना रवैया नहीं बदल रहे हैं।



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार 

    पवन साह  की रिपोर्ट

    सीतामढ़ी:जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा  तेजी से बढ़ रहा है, आने वाले दिनों में हर कोई आक्रांत हो सकता है। शासन-प्रशासन की तमाम अपील के बावजूद लोग अपने रवैये में बदलाव नहीं ला रहे हैं। प्रशासनिक सख्ती भी काम नहीं आ रही। 



    मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने में भी कोताही बरती जा रही। लिहाजा, कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज तेजी से बढ़ रही है। संक्रमितों की संख्या 2770 पर पहुंच गई है। 256 केस अब भी एक्टिव हैं। बुधवार को 26 नए केस सामने आए तो कोरोना को पराजित कर 42 लोग घर भी लौटे। 2507 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। रिकवरी रेट 88 फीसद है। आठ लोगों की इस महामारी ने जान ले ली है। 




    डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने लोगों से अपील की हैं कि सजग रहें, सतर्क रहें। परंतु भयभीत न हों। जैसे ही कोरोना का लक्षण महसूस हो, तो तुरंत अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। अथवा टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06226-250316 या जिला चिकित्सकीय परामर्श केंद्र के नंबर 06226-255106 या वाट्सअप नंबर 8544423038 पर सपर्क करें।

    Header%2BAid
    कैप्शन जोड़ें

    Whats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad