• Breaking News

    NDRF द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बिहटा में संयुक्त मार्क ड्रिल आयोजित किया




    We News 24 Hindi »पालीगंज/बिहार


    बिहटा से वशिष्ट कुमार की रिपोर्ट

    पटना : 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा बिहटा स्थित पेट्रोलियम प्लांट में अग्नि दुर्घटना आपदा पर एक संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल में एनडीआरएफ और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ अग्निशमन सेवा, एसडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस ने बढ-चढकर हिस्‍सा लिया तथा इसे सफल बनाया।


    ये भी पढ़े-सुनील यादव ने आरजेडी या निर्दलीय "पालीगंज विधानसभा" से चुनाव लड़ने की घोषणा की


    मॉक ड्रिल के दौरान बिहटा लई रोड में स्थित एचपीसीएल पेट्रोलियम प्लांट में अग्नि दुर्घटना का दृश्‍य चित्रित किया गया था। प्रतिभागी सभी एजेंसियों ने बेहतर समन्वय स्थापित कर इस आपदा से निपटने का कुशल अभ्यास किया। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम का नेतृत्व इंसपेक्टर अविनाश कुमार ने किया। इस अभ्यास के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के पहलूओं का भी पूरा ध्यान रखा गया।

    ये भी पढ़े-NH 77 का लुटेरा गिरोह के मास्टर माइंड पुलिस गिरफ्त में


    श्री विजय सिन्हा, कमाण्‍डेंट, 9वीं बटालियन एनडीआरएफ ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम कर रही विभिन्‍न एजेन्सियों के बीच परस्‍पर समन्‍वय तथा कार्यक्षमता को और बढाना है ताकि वास्तविक आपदा के दौरान जानमाल के नुकसान को रोका जा सके।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    %25E0%25A4%2595%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2581%25E0%25A4%259F%25E0%25A5%2580%2B%25E0%25A4%25B5%25E0%25A4%25BF%25E0%25A4%25A7%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%25A8%2B%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25AD%25E0%25A4%25BE%2B

    WhatsApp%2BImage%2B2020-09-10%2Bat%2B12.31.47%2BPM

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad