• Breaking News

    पूर्व सैनिकों के साथ सरकार व सेना की व्यवस्था कर रही है घोर अन्याय

     




    We News 24 Hindi »मुजफ्फरपुर/बिहार 

    ब्यूरो रिपोर्ट 


    मुज़फ़्फ़रपुर:आज दिनाक 20 सितंबर 2020 दिन रविवार को वेटरन्स इंडिया मुज़फ़्फ़रपुर की  संघ चुनाव तथा कैंटीन स्थानांतरण के मुद्दे पर महत्वपूर्ण बैठक फ्रेस नीड रेस्टुरेंट गोबरसही में हुई। जिसमें वर्तमान सरकार व सेना की व्यवस्था द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ लगातार किए जा रहे घोर अनदेखी, अन्याय के तहत  तिरहुत प्रमंडल, नौ जिलों के पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितो को मिले एक मात्र मुख्य सी एस डी कैंटीन स्थानांतरित किए जाने तथा भूतपूर्व सैनिक संघ में व्याप्त भ्रष्टाचार, एकाधिकार समाप्त करने पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।

    ये भी पढ़े-नीतीश - मोदी की सरकार ने बिहार को किया ठगने का काम, जनता सिखायेगी सबक : रोहित सिंह रैकवार

     

    जिसमें सबसे महत्वपूर्ण बातें आई कि हम पूर्व सैनिक संचालित संगठन वेटरन्स इंडिया तथा सम्बंधित जिले के तमाम पूर्व सैनिक व उनके परिवार मिलकर केन्टीन स्थानांतरण के मुद्दे पर सरकार के व्यवस्था के खिलाफ एक बड़े आंदोलन के जरिए उसके इस फैसले को वापस लेने पर मजबूर कर देंगे। 

    ये भी पढ़े-भारतीय सेना के आगे चीनी सेना के हार पर हार ,भारत की सेना ने कब्जे में लिए 6 नई चोटी


    तथा बहुत जल्द संघ चुनाव के लिए पूर्व सैनिकों का एक दल वहाँ बैठे लोगों से चुनाव अविलंब करवाने के सम्बंध में मिलेगा जिसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा। आज के कार्यक्रम में। शामिल होने वालों में। जिला अध्यक्ष कुमार मदन। सीएम ठाकुर! मृदुला ठाकुर! विजय ठाकुर! मुन्ना ठाकुर, राहुल राठौर! पंकज कुमार, अतीश रंजन! पुष्पेंद्र शेखर। ऋषि कुमार, वासुदेव ओझा, अनिल कुमार। सुरेश कुमार। 
    धन्यवाद।
    कुमार मदन 

    जिलाध्यक्ष, वेटरन्स इंडिया, मुजफ्फरपुर।





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad