भारत-नेपाल बॉर्डर पर नेपाल सुरक्षा बल और SSB ने की संयुक्त रूप से की पेट्रोलिग
We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
पवन साह की रिपोर्ट
सीतामढ़ी: भारत नेपाल सीमा पर भारत-नेपाल के सुरक्षा बल ने संयुक्त रूप से की पेट्रोलिगइंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन बसबिट्टा बीओपी के जवान व नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान संयुक्त रूप से सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिग की।
ये भी पढ़े-सीतामढ़ी पुलिस की छापेमारी में जानकी बुक डिपो से मिली बड़ी मात्रा में नकली किताब, 2012 में इस अपराध में खा चूका है जेल की हवा
सीतामढ़ी। इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन बसबिट्टा बीओपी के जवान व नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवान संयुक्त रूप से सीमा पर ज्वाइंट पेट्रोलिग की। इस दौरान दोनों देशों के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवं नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 339/4 से 339/28 के बीच यह अभियान चलाया गया।
इस बाबत कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर गोविद लाल ने कहा कि समय-समय पर एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं के अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को अंजाम देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर इस प्रकार का संयुक्त पेट्रोलिग हमारा रूटीन वर्क है।
ये भी पढ़े-इस समय की बड़ी खबर , रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और सैम्युएल मिरांडा गिरफ्तार,रिया पर भी लटकी गिरफ्तारी की तलवार
ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्रविरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके। गश्त अभियान में एसएसबी जवानों की ओर से निरीक्षक गोविद लाल व नेपाल एपीएफ छतौना के निरीक्षक संजीव तिवारी के नेतृत्व में दोनो देशों के दर्जनों जवान शामिल थे।
![]() |