• Breaking News

    कोरोना युग में दुनिया भर में बिकने वाले ये 10 टॉप स्मार्टफोन


    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    कविता कुमारी की रिपोर्ट


    नई दिल्ली : ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के लिए साल 2020 अच्छा नहीं रहा है. कई रिपोर्टों से पता चला है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से ग्लोबल लेवल पर स्मार्टफोन की बिक्री में भारी गिरावट आई है. इसके बावजूद कई स्मार्टफोन ऐसे हैं इस साल सबसे ज्यादा बिके हैं. एनालिटिक्स कंपनी ओमडिया ने हाल ही में साल 2020 की पहली छमाही के दौरान ग्लोबल लेवल पर टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की एक लिस्ट जारी की है. आइए जानते हैं कौन से फोन इस साल सबसे ज्यादा बिके हैं.


    ये भी पढ़े-महागठबंधन में दरार : तेजस्वी यादव से नाराज जीतनराम मांझी महागठबंधन छोड़ होंगे NDA में शामिल


    Apple iPhone 11
    2019 का सबसे किफायती iPhone दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने 2020 की पहली छमाही में 37.7 मिलियन iPhone 11 बेचे हैं. iPhone 11 अभी में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

    ये भी पढ़े-सुशांत सिंह राजपूत केस: ड्रग्स मामले की जांच कर रही NCB ने सैमुअल मिरांडा के दो करीबी गिरफ्तार किया



    Samsung Galaxy A51
    इस लिस्ट में नंबर दो पर सैमसंग गैलेक्सी A51 है, जिसकी बिक्री 11.4 मिलियन है. यह स्मार्टफोन साल 2020 के पहले छह महीनों के लिए दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है. हैंडसेट अभी में 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है.

    Xiaomi Redmi Note 8
    तीसरे स्थान पर Xiaomi का Redmi Note 8 स्मार्टफोन है, जिसने रिपोर्ट के अनुसार बिक्री में 11 मिलियन की बढ़ोतरी की है. Xiaomi Redmi Note 8 12,799 रुपये की शुरुआती कीमत में मार्केट में अवेलेबल है.

    ये भी पढ़े-GOOD NEWS: इन राज्य सरकार ने दिया वेब न्यूज़ पोर्टल को मान्यता, मिलेगा सरकारी विज्ञापन


    Xiaomi Redmi Note 8 Pro

    नंबर चार पर इस सूची में Xiaomi का एक और स्मार्टफोन है, वो है Redmi Note 8. पिछले साल लॉन्च हुआ शाओमी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन था. फोन लगभग 17,000 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है.

    Apple iPhone SE
    लिस्ट में एक और Apple स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट फोन iPhone SE है. ये फोन इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था. रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE की बिक्री 8.7 मिलियन यूनिट है. भारत में iPhone SE 37,900 रुपये में बिक रहा है.

    Apple iPhone XR
    2019 का सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन इस साल भी ग्राहकों को मिल रहा है. Apple iPhone XR 8 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में 6 वें स्थान पर है. यह 47,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है.

    iPhone 11 Pro Max
    दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की सूची में iPhone 11 Pro Max भी है. रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने साल 2020 की पहली छमाही के दौरान स्मार्टफोन की 7.7 मिलियन यूनिट बेचीं. हैंडसेट 1,11,600 रुपये में मार्केट में अवेलेबल है.

    Xiaomi Redmi 8A
    Xiaomi का Redmi 8A इस लिस्ट में सबसे किफायती स्मार्टफोन है, जिसकी बिक्री 7.3 मिलियन है. सितंबर 2019 में लॉन्च किया गया यह फोन 7,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपको मिल सकता है.

    Xiaomi Redmi 8
    इस लिस्ट में Xiaomi Redmi 8 भी शामिल है. साल 2020 की पहली छमाही के दौरान Xiaomi ने Redmi 8 की 6.8 मिलियन यूनिट बेची है. इसे 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

    Apple iPhone 11 Pro

    इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर है iPhone 11 Pro. रिपोर्ट के अनुसार 2019 लाइनअप iPhone की बिक्री 6.7 मिलियन यूनिट रही. यह अमेजन पर 106,600 रुपये में आपको मिल सकता है.


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें


    Post Top Ad

    Post Bottom Ad