• Breaking News

    आज से बिहार विधान सभा चुनाव का पहला दौर का बिगुल बज गया , 71 सीटों पर पर्चा भरने का दौर आज से जारी

     



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    ब्यूरो रिपोर्ट


    बिहार विधान सभा चुनाव:  को‍विड-19 महामारी  के बीच एक अक्‍टूबर, गुरुवार  से विधानसभा चुनाव के पहले चरण  की 71 सीटों पर पर्चा भरने का दौर शुरू हो जाएगा। इससे पहले चुनाव आयोग अधिसूचना जारी करने संबंधी औपचारिकता पूरी करेगा। पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा।



    ये भी पढ़े-Unlock 5.0: अब खुल रहा है पूरा देश ,सिनेमा हॉल के साथ दी गयी सार्वजनिक समोरोह में छुट 100 जगह अब भाग ले सकेंगे 200 लोग


    वोटिंग के लिए मिलेगा एक घंटा अधिक समय
    17वीं विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। लेकिन यह बदलाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नहीं होगा। आयोग ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ाई है। वहीं नामांकन का समय सुबह 11 से तीन बजे तक रहेगा। ऑनलाइन नामांकन पत्र भरने की सुविधा भी उपलब्ध होगी, लेकिन उम्मीदवार को निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर हार्ड कापी जमा करनी होगी। इसी तरह चालान जमा करने के लिए ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों तरह की सुविधा आयोग ने दी है।


    ये भी पढ़े-गार्गी श्रीवास्तव जदयू के बनी प्रदेश महासचिव


    मतदान केंद्रों पर ग्लब्स और मास्क मिलेगा
    कोरोना संक्रमण को देखते हुए वोटिंग के लिए आने वाले प्रत्येक वोटर के लिए मास्क और ग्लब्स को अनिवार्य किया गया है। इस दौरान प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था भी रहेगी। ऐसे लोग जो मास्क और ग्लब्स पहन कर नहीं आएंगे उन्हें ये सुविधा दी जाएगी।


    पहले चरण का कार्यक्रम
    - कुल सीटें- 71
    - नामांकन शुरू होने की तारीख-एक अक्टूबर से।
    - नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख- 8 अक्टूबर।
    - नामांकन वापस लेने की तारीख-12 अक्टूबर।
    - मतदान की तारीख- 28 अक्टूबर।
    - मतगणना- 10 नवंबर को।

    ये भी पढ़े-बिहार के राजनितिक दल चुनावी वादों में दे रहे है बेरोजगारों को रोजगार का 'झुनझुना'


    कहां-कहां होगा नामांकन
    कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (एससी), बांका, कटोरिया (एसटी), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (एससी), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बड़हरा, आरा, अगिआंव (एससी), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (एससी), रामगढ़, मोहनियां(एससी), भभुआ, चैनपुर, चेनारी(एससी), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर(एससी), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुम्बा(एससी), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज(एससी), बाराचट्टी, बोधगया, गया टाउन, टेकारी, बेलागंज, अतरी, वजीरगंज, रजौली(सुरक्षित), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वरसलीगंज, सिकंदरा(एससी), जमुई, झाझा, चकाई।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad