• Breaking News

    जिला परिषद फंड से किया स्कूल के रास्ते का निर्माण




    We News 24 Hindi »ऊना/हिमाचल प्रदेश

    सत्यदेव शर्मा सहोड़ की रिपोर्ट 


    • 👉जिला परिषद फंड से किया स्कूल के रास्ते का निर्माण
    • 👉अपने जिला परिषद वार्ड का विकास मेरा प्रथम लक्ष्य: पकंज सहोड़


    मैहतपुर (ऊना)। जिला के सीमावर्ती गांव रायपुर सहोड़ां स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल को जाने वाला रास्ता जिला परिषद फंड से बनकर तैयार हो गया है। इस रास्ते को पिछले साल जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां से पार्षद पंकज सहोड़ ने फंड मुहैया करवाने की डिमांड जिला परिषद की मासिक बैठक में उठाया था। 


    ये भी पढ़े-मुजफ्फरपुर जिले में अपराधी बेलगाम ने थाना चौकीदार को गोली मार कर हत्या कर दी


    जिसके बाद स्कूल के लिए रास्ता निर्माण को 82500 रुपए जारी किए गए। इससे पहले रास्ता न होने के चलते स्कूल स्टाफ के अलावा इसमें शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को भी बरसात के दिनों भारी दिक्कत पेश आती थी। इस रास्ते के निर्माण के बाद स्थानीय ग्रामीणों के अलावा स्कूल की एसएमसी तथा स्कूल स्टाफ ने जिला पार्षद पकंज सहोड़ का आभार व्यक्त किया है।


    ये भी पढ़े-बंगाल में बीजेपी के 'नवान्न चलो' आन्दोलन में जमकर बवाल , प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, कोलकाता बना रणक्षेत्र

     

    पंचायत प्रधान पूजा सहोड़, उपप्रधान अश्वनी कुमार, पूर्व प्रधान रोशन लाल, वार्ड पंच राकेश कुमार, शाम लाल,  स्कूल प्रबंधन समीति की अध्यक्ष ऊषा देवी, सदस्य सुमन देवी, रचना देवी, सोनिया, सीमा देवी, मीना देवी, स्कूल के मुख्य अध्यापक रामचंद्र, मोनिका धीमान, चंदे्रश कुमारी व नवीन लता ने जिला पार्षद द्वारा रास्ता निर्माण के लिए धनराशि मुहैया करवाने पर आभार व्यक्त किया है। इससे पहले जिला पार्षद पंकज सहोड़ ने स्कूल को टाट-पट्टी मुक्त करने का बीड़ा उठाया था। 


    ये भी पढ़े-बिहार विधानसभा चुनाव में PM मोदी बने चुनवी मुद्दा ,NDA कार्यकर्ताओं में उलझन


    इसके लिए जिला पार्षद ने अपने जिला परिषद फंड से 91000 रुपए के डेस्क मुहैया करवाए। गांव रायपुर सहोड़ां का यह राजकीय प्राइमरी स्कूल अब एक मॉडल स्कूल की तर्ज पर बच्चों को शिक्षित कर रहा है। जिला पार्षद ने 8250 रुपए से बच्चों को लाइब्रेरी बुक्स मुहैया करवाई। इसके अलावा डाइट से करीब डेढ़ लाख रुपए की धनराशि स्कूल में विभिन्न मरम्मत कार्यों के लिए मुहैया करवाए गए। जिला पार्षद पकंज सहोड़ ने बताया कि अपने वार्ड का विकास उनका प्रथम लक्ष्य है। 


    उन्होंने कहा कि अपने जिला परिषद वार्ड में बिना किसी भेदभाव से विकास कार्यों के लिए धनराशि मुहैया करवाई है। जिला परिषद वार्ड 10 रायपुर सहोड़ां के तहत पडऩे वाले सभी गांवों का एक समान विकास कार्य करवाए गए। उन्होंने कहा कि राजनीति भेदभाव से ऊपर उठकर हर पंचायत में विकासात्मक कार्यों के लिए एक समान धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। 


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad