• Breaking News

    महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर संगीतमय कार्यक्रम





    We News 24 Hindi »पटना/बिहार

    ब्यूरो रिपोर्ट


    पटना, 02 अक्टूबर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, युवा संभाग बिहार के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक शंकर ने किया जबकि स्वागतकर्ता के रूप में अभकाम युवा संभाग पटना की अध्यक्ष सुश्री अंचला श्रीवास्तव मौजूद थी।कार्यक्रम का उद्घाटन जनता दल यूनाईटेड (जदयू) प्रबक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद ने किया। 

    ये भी पढ़े-टूट सकता है LJPऔर NDA का गठजोड़ ! LJP ने लगाये नीतीश की महत्वाकांक्षी योजना में भ्रष्टाचार के आरोप


    कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से शुरू हुई जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर जदयू प्रवक्ता श्री राजीव रंजन प्रसाद श्रीमती रागिनी रंजन, श्री राजीव रंजन प्रसाद, प्रो.डी एन सिन्हा, श्री समीर परिमल, श्रीमती किरण कुमारी, श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव और श्री प्रेम कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम मे कायस्थ कुल देवता श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना हुई। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने महात्मा गांघी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पण कर सभी आगुंतक अतिथियों को मोमेंटे और शॉल देकर सम्मानित किया गया।


    ये भी पढ़े-गाँधी जयन्ती पर NDRF ने चलाया सफाई अभियान और किया वृक्षारोपण




    संगीतमय कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गान के साथ हुयी। सुप्रसिद्ध श्रीमती मनीषा श्रीवास्तव ने अपने लोकगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सम्पनता वरुण एवं श्रेया भारती ने पार्श्वगायन से समां बांध दिया। वहीं अंश रंजन एवं निशु प्रिया ने कविता पाठ कर आज के समाज की दिशा दिखाई। बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया। 



    ये भी पढ़े-हाथरस कांड:टीएमसी की महिला सांसद UP पर लगया ब्लाउज फाड़ने का आरोप


    युवा संभाग की समीक्षा सिन्हा, पीयूष श्रीवास्तव, राहूल राज, सुशांत सिन्हा, प्रसुन श्रीवास्तव, अभय कुमार, अमित सिन्हा, ऋषिका सिन्हा समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिषेक शंकर ने उपस्थित सभी अतिथियों को उनके आगमन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय एवं राजकीय पुरस्कार से सम्मानित और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा कला संस्कृति प्रकोष्ठ बिहार की उपाध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने अपनी संस्था दीदी जी फाउंडेशन की ओर से सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना योद्धा सम्मान से नवाजा ।


    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad