सोनबरसा 960 बोतल नेपाली शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार
रोहित ठाकुर की रिपोर्ट
सीतामढ़ी । सोनबरसा में लालबंदी एसएसबी कैंप के जवानों ने बेला थाना क्षेत्र के बथुआरा मोड़ से ऑटो पर लदी भारी मात्रा में नेपाली सौंफी शराब जब्त कर ली।
ये भी पढ़े-अमेरिका का दावा ,भारत-चीन सीमा पर चीन ने किये 60 हजार सैनिक तैनात
साथ ही एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की पहचान बेला थाना क्षेत्र के बथुआरा निवासी धर्मेद्र कुमार रूप में हुई है। जांच के दौरान ऑटो में रखे बोरे की जांच की गई। जिसमें 960 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की गई।
जब्त शराब, ऑटो व धंधेबाज को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया। इस कार्रवाई में कंपनी इंचार्ज उप निरीक्षक बिरसा कश्यप के नेतृत्व में अजीत सिंह, विवेक कुमार, हरिओम कुमार शामिल थे।

No comments