• Breaking News

    हाथरस कांड को लेकर आज कांग्रेस का 'सत्याग्रह', गांधी और आंबेडकर की प्रतिमा के आगे मौन धारन




    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    काजल कुमारी रिपोर्ट 




    नई दिल्ली : हाथरस गैंगरेप और मर्डर पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की मांग की अपनी लड़ाई को अगले स्तर पर ले जाते हुए कांग्रेस पार्टी देश भर में राज्य और जिला स्तर पर मौन धरना देगी। कांग्रेस महासचिव (संगठन) और सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की "दलित लड़की की निर्मम हत्या " ने देश की अंतरात्मा को हिला दिया है।



    ये भी पढ़े-चीन के खिलाफ भारतीय सेनाओं ने की मजबूत युद्ध की तैयारी, सैनिकों की मदद के ये हथियार तैनात


    उन्होंने कहा कि राज्य कांग्रेस कमेटी राज्य और जिला मुख्यालय में महात्मा गांधी या बाबासाहेब अम्बेडकर की मूर्तियों और किसी अन्य स्थान पर सत्याग्रह करेगी। यूपी सरकार की क्रूर और मनमानी कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाते हुए न्याय की मांग की जाएगी।




















































    कांग्रेस नेता ने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में जब हजारों कार्यकर्ताओं, सांसदों और वरिष्ठ नेताओं ने हाथरस के लिए रवाना होने की घोषणा की तो यूपी प्रशासन ने केवल 5 नेताओं को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी।'

    ये भी पढ़े-ट्रक की चपेट मे आने से 12 वर्षिय बच्चे की मौत,चालक समेत ट्रक को पुलिस ने लिया कब्जे मे


    उन्होंने कहा, "राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने न केवल परिवार की पीड़ा और उनके साथ हुए अन्याय को सुना और उनसे मुलाकात की, बल्कि निष्पक्ष जांच कराने में भी उनका पूरा सहयोग सुनिश्चित किया। उन्होंने जो भी संभव हो करने का वादा किया ताकि कोई भी बेटी असुरक्षित महसूस न करे।''


    वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने योगी सरकार के मनमाने और असंवैधानिक तरीकों के खिलाफ लगातार लड़ने और पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, "हाथरस पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के हमारे निरंतर प्रयास में, कांग्रेस पार्टी ने सोमवार (5 अक्टूबर, 2020) की सुबह देश भर के राज्यों और जिला मुख्यालयों में सत्याग्रह करने का फैसला किया है।" वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और पदाधिकारी, पार्टी के पदाधिकारी और सामान्य कार्यकर्ता पूरी ताकत से '' सत्याग्रह '' में भाग लेंगे।


    ये भी पढ़े-छात्र राजद ने बलात्कार और हत्या के खिलाफ निकला कैंडल मार्च।


    शनिवार को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी शाम में हाथरस पहुंचे और यूपी प्रशासन ने 5 लोगों को पीड़ित परिवार से मिलने की अनुमति दी। इसके बाद दोनों नेता पीड़ित परिवार से मिले।


    ये भी पढ़े-मेजरगंज पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप ,युवक को इलाज के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया


    कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की घटना के बाद 19 सितंबर को हाथरस की लड़की की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई। घटना के सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। 



    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें




    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad