• Breaking News

    सीतामढ़ी: क्या BJP के मिथलेश कुमार RJD के सुनील कुशवाहा से वापस ले पाएंगे अपने परंपरागत सिट ?



    We News 24 Hindi »सीतामढ़ी/बिहार 

    संजू गुप्ता के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट  


    सीतामढ़ी :बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार शबाब पर है सभी उम्मीदवार जनता के बीच जाकर अपने लिए वोट मांग रहे हैं सीतामढ़ी के मौजूदा राजद विधायक सुनील कुशवाहा भी लगातार जनसंपर्क अभियान जुटे है।

    ये भी देखे -परिहार विधानसभा भाजपा प्रत्याशी गायत्री देवी से खास बातचीत, सुनिए उन्होंने राजद प्रत्याशी रितु जायसवाल के बारे में क्या कहा

     

    सुनील कुशवाहा लोगों से काम के बदले वोट मांग रहे हैं आज उन्होंने सीतामढ़ी के कई वार्ड  का दौरा किया और लोगों से एक बार फिर जिताने की अपील की सीतामढ़ी में सुनील कुशवाहा का मुकाबला बीजेपी के डॉ मिथिलेश कुमार से है मिथिलेश कुमार से बीजेपी के काफी कार्यकर्ता नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि अंतिम वक्त में डॉ मिथिलेश को टिकट दिया गया यही कारण है की भाजपा के वैश्य समाज  के परंपरागत वोट बैंक RJD के सुनील कुशवाहा के पक्ष में वोट करते दिख रहा है .



    ये भी पढ़े-BIHAR LIVE PM MODI RALLY:प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कुछ लोगों ने 15 साल तक बिहार को लूटा



      बहरहाल यह तो आने वाला चुनाव चुनाव का नतीजा ही बताएगा की BJP ने जो मिथलेश कुमार पर भरोसा जताया है वो भरोसे पर कितना खरा उतरते है क्योकि वो हर जगह पर कहते फिरते है की वो विशुद्ध 24  करेट पार्टी कार्यकर्ता है  वो तो आने वाला चुनाव नतीजा परिणामो से पता चल  पायेगा की सीतामढ़ी में कौन बाजी मारता है.


    ये भी पढ़े-चुनावी जनसभा से तेजस्वी बोले नवंबर को लालू प्रसाद की रिहाई और दस नवंबर को नीतीश सरकार की विदाई

     

    मिथलेश कुमार या सुनील कुशवाहा आपको बता दें कि सीतामढ़ी में 3 नवंबर को यानी दूसरे चरण में मतदान है ।वी न्यूज 24 शहर के मिरचाई पट्टी में जाकर लोगो से बात कर उनका राय जानना चाहा की वो इस बार किसे विधानसभा भेजेंगे तो सुनिए बड़ी चौकाने वाली बात सामने आया जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे जो बिहार की नितीश सरकार घर-घर बिजली पानी पहुचाने  का दावा करती है उन दावो का पोल खुलता नजर आ रहा है 

     आगे देखे वीडियो में जनता ने क्या कहा  आपको बताते चले यह जगह BJP का गढ़ माना जाता है तो आगे देखे संजू के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट  .





    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करेंला

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad