• Breaking News

    Bihar Chunav Results Live Updates:क्या तस्ज्स्वी भवः बिहार होगा ,महागठबंधन 109 पर ,NDA 71 पर आगे

      



    We News 24 Hindi »पटना /बिहार  

    मनोज कुमार की रिपोर्ट





    पटना:बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा.क्या तस्ज्स्वी भवः बिहार होगा ,महागठबंधन 109 पर ,NDA 71 पर आगे 

    ये भी पढ़े-Bihar Chunav Results Live Updates:50 सीटों के रुझान में राजद 42 पर आगे

    08:40 (IST)पटना में LJP के जीत लिए हवन किया जा रहा है.

    08:34 (IST) मतगणना के शुरुआती रुझानों में महागठबंधन, एनडीए से आगे चल रहा है.

    08:29 (IST)  अब तक 48 सीटों के रुझान सामने आए है, जिसमें आरजेडी आगे चल रही है.

    08:24 (IST) रुझानों में आरजेडी सबसे आगे चल रही है.08:14 (IST)मतगणना के शुरूआती रुझानों में बीजेपी, आरजेडी से आगे चल रही है.


    08:05 (IST) एनडीए 1 सीट पर आगे, आरजेडी 2 सीट पर आगे

    08:01 (IST) बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरु


    08:00 (IST) पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के रूप में नारायण कॉलेज में स्थापित किया गया स्ट्रांग रूम

    07:13 (IST) सभी सीटों के रूझान दोपहर 12 तक आने लगेंगे, तब तक कुछ हद तक तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी.


    07:11 बिहार में सभी दल कर रहे 'शुभ मंगल' का दावा


    07:08 (IST) वोटों की गिनती के लिए सबसे अधिक पटना में 30 हॉल बनाए गए हैं, जबकि सारण, समस्तीपुर, गया में 20-20 हॉल हैं.


    07:05 (IST) सीएम नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जदयू नेताओं की बैठक हुई. इसके पहले पार्टी ने एग्जिट पोल के नजीतों को खारिज करते हुए पूर्ण बहुमत का दावा किया है.


    07:03 (IST) पप्पू यादव वाली पीडीए, उपेंद्र कुशवाहा वाले गठबंधन ने एग्जिट पोल को नकार दिया है. 


    06:53 (IST) सभी केंद्रों पर 8 बजे से मतगणना का काम प्रारंभ होगा, संभावना है कि नौ बजे तक पहला रूझान सामने आ पाएगा. पहला परिणाम दिन के तीन बजे तक आने की संभावना है.


    06:33 (IST)  कड़ी सुरक्षा के बीच खोली जाएंगी मत पेटिका
    बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पूर्वी चंपारण, सीवान, बेगूसराय और गया में तीन-तीन नालंदा, बांका, पूर्णिया, भागलपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सहरसा में दो-दो मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. 55 मतगणना केंद्रों में 414 हॉल बनाए गए हैं. 


    06:27 (IST) 243 बिहार विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार में 28 अक्टूबर, 3 और 7 नवंबर को तीन चरणों में मतदान हुआ.


    06:25 (IST) बिहार विधानसभा चुनाव: आज सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटों की गिनती









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad