• Breaking News

    शादी समारोह के दौरान चाचा-भतीजे को गोली मारकर हत्या ,अपराधियों को ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला



    We News 24 Hindi » छपरा /बिहार   

    आशुतोष यादव की रिपोर्ट



    छपरा: गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर गांव में शादी समारोह के दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर चाचा-भतीजे को मौत के घाट रविवार की रात उतार दिया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया है, जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे हैं.



    पुलिस अधीक्षक सूरत साइली सांवलाराम ने घटना की पुष्टि की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शादी समारोह के दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें भतीजा संजय सिंह तथा चाचा नागेंद्र सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस घटना में नागेन्द्र सिंह के भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.


    ये भी पढ़े-नेपाल-भारत मैत्री सम्बन्ध के लिए विदेश सचिव का दो दिवसीय नेपाल यात्रा, कोरोना राहत सामग्री भी सौंपेंगे




    वह रामायण सिंह के पुत्र नित्यानंद सिंह (55 वर्ष) हैं.  उनको सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने बताया कि नित्यानंद सिंह के पेट में गोली लगी है, जिसके कारण उनकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई थी. इस वजह से पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है.


    ये भी पढ़े-केरल से दिल्ली में 4 गुना ज्यादा कोरोना से मौत, जबकि पॉजिटिव केस की संख्या है कम



    जानकारी के अनुसार, मोतीराजपुर गांव में शादी समारोह के दौरान तीन की संख्या में आए अपराधियों के द्वारा की गई गोलीबारी के कारण अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते कि उसके पहले ही गोली लगने के कारण दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, जिस अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा था, उसकी जमकर पिटाई कर दी थी और उसकी भी मौत हो गई है. 









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad