• Breaking News

    छठ महापर्व : व्रतधारीआज डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे , दिल्ली में शाम 5:26 बजे और पटना में 4:59अस्त होगा सूर्य

      

    तस्वीर वि न्यूज 24,बंसी चाचा ,बागमती पुल 




    We News 24 Hindi »पटना/बिहार  

    सुनील कुमार के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट


    Patna/Delhi: Chhath Puja 2020: छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. आज इस पर्व का तीसरा दिन है. व्रति महिलाएं इसकी प्रक्रिया पूरी करने में जुटी हुई है. छठ का पर्व चार द‍िनों का होता है और इसका व्रत सभी व्रतों में सबसे कठ‍िन होता है. इसल‍िए इसे महापर्व के नाम से जाना जाता है. हिन्दी पंचाग के अनुसार, छठ पूजा का खरना कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. 





    इसका छठ पूजा में विशेष महत्व होता है. खरना के दिन छठ पूजा के लिए विशेष प्रसाद बनाया जाता है. खरना के दिन भर व्रत रखा जाता है और रात प्रसाद स्वरुप खीर ग्रहण किया जाता है. इस बार छठ पूजा 18 नवंबर से 21 नवंबर तक है. अगर आप भी छठी मइया के पर्व को मना रहे हैं .


    तस्वीर वि न्यूज 24,बैरगनिया थाना रोड ,बिहार 

    छठ पूजा के व्रतधारी आज (शुक्रवार को) अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। लोगों ने इसे लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। दिल्ली में कोरोना काल में यमुना घाट और सार्वजनिक स्थल पर छठ पूजा की अनुमति न होने की वजह से लोगों ने अपने घर की छतों पर ही अर्घ्य देने की तैयारी की है। दिल्ली में आज शाम को छठ पूजा शाम 5 बजे होगी क्योंकि यहां सूर्यास्त 5:26 बजे होगा।और पटना में सूर्यास्त 4:59 pm बजे होगा . बिहार में छठ पूजा लोग नदी तलाब में  मना रहे है .



    ये भी पढ़े-BREAKING:सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकियों को मार गिराया,निकाय चुनाव में धमाका करने की थी साजिश



    छठ पूजा का समय : 


    20 नवंबर 2020, अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
    सूर्यास्त टाइम - 5:26 pm (दिल्ली में)
    सूर्यास्त टाइम - 4:59 pm  (पटना में)
    21 नवंबर 2020, उगते सूर्य को अर्घ्य
    सूर्योदय टाइम- 6:49 am (दिल्ली में)
    सूर्योदय टाइम- 6:11 am (पटना में)

    तस्वीर वि न्यूज 24 ,खरना पूजा की तस्वीर 



    घरों में हुआ खरना
    चार दिवसीय छठ पूजन के दूसरे दिन घरों में खरना हुआ, जिसमें गुड़ की खीर बनाई गई। साथ ही पूजा-अर्चना की गई। शुक्रवार सुबह छठ पूजा के लिए ठेकुआ का प्रसाद बनाया जाएगा। फिर शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य और अगले दिन प्रातकाल में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके बाद पूजा का समापन होगा। 

    छठ वती खरना करते हुए 


    बाजार में जमकर खरीदारी
    छठ पूजा से जुड़ी सामग्री को लेकर पहला अर्घ्य देने से पहले बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पूजन सामग्री की खरीद के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी हुई थी। पहाड़गंज के नेहरू बाजार में भी लोग पूजन सामग्री की खरीदारी करते दिखे। दूसरी तरफ बिहार के अलग -अलग शहरों में भी लोगो ने जमकर खरीदारी की सीतामढ़ी शहर में तो जाम की स्तिथि उत्पन्न हो गयी बिहार में तो लोगो में कोई कोरोना का खौफ नहीं दिख रहा है निचे तस्वीर में देखे कैसे लोग एक दुसरे के पास-पास चल रहे है .

    तस्वीर वि न्यूज 24,जानकी स्थान सीतामढ़ी 


    दिल्ली के  घाटों पर पुलिस तैनात
    शुक्रवार को डूबते सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जाना है। इसे देखते हुए छठ पूजा घाटों पर पुलिस की तैनाती  है ताकि लोग घाटों पर न जुटें। इस बार कोरोना के चलते दिल्ली सरकार ने पूजा की अनुमति नहीं दी है। व्रतधारियों से अनुरोध है कि वह घाटों पर पूजा करने के लिए न आएं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इसमें हम सब लोगों की भलाई है। 

    बिहार में नदी तालाबो पर लोग मना रहे है छठ पर्व 


    बिहार में सरकार और प्रसाशन द्वारा सार्वजनिक जगहों पर छठ पर्व मनाने दिया जा रहा है छठ घाट को स्थानीय प्रशासन और लोगो के द्वारा साफ सफाई किया गया घाट सजाया गया है .










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

        

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad