• Breaking News

    तेजस्वी का बाद चिराग पासवान ने कसा नितीश कुमार पर तंज ,कहा आशा करता हूं आप अपना कार्यकाल पूरा करंगे

       



    We News 24 Hindi »पटना/बिहार  

    अमीत कुमार की रिपोर्ट


    पटना:लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान  ने नीतीश कुमार  को मुख्यमंत्री बनने पर सोमवार को बधाई देते हुए तंज किया कि आशा करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप राजग के मुख्यमंत्री बने रहेंगे. चिराग ने अपने ट्वीट में कहा कि आदरणीय नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनने की बधाई. आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेंगेऔर आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे.



    ये भी पढ़े-तेजस्वी यादव ने मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार को बधाई दी और कहा कि मुख्यमंत्री 19 लाख नौकरियों को भी प्राथमिकता देंगे



    चिराग पासवान ने कहा कि चार लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया #बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूं, ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, उसे पूरा कर दें. लोजपा नेता ने कहा कि एक बार पुनः आपको मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में सभी नवनियुक्त मंत्रियों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं. आशा है कि आप सभी बिहार को बेहतर बनाने की दिशा में काम करेंगे.


    ये भी पढ़े-बिहार में भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री बने , चुनाव हारे मुकेश सहनी भी हुए मंत्रिमंडल में शामिल





    गौरतलब है कि बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा, राजग से अलग हो गई थी और अकेले चुनाव लड़ा था. लोजपा ने जद (यू) और नीतीश कुमार का विरोध किया था. हालांकि, भाजपा के प्रति उसका रुख नरम रहा था. वहीं, नीतीश कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ जद (यू) कोटे से पांच मंत्रियों और भाजपा कोटे से सात मंत्रियों ने शपथ ली. ‘हम’ पार्टी से संतोष कुमार सुमन और वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.










    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

     

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad