• Breaking News

    पूरी दुनिया में कोरोना के आंकड़े 5 करोड़ को पार , अब तक कोरोना से 12 लाख से अधिक लोग मारे गए

      covid-19



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    विवेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट



    नई दिल्ली : पूरी दुनिया में  महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखि जा रही है। शनिवार को पुरे विश्व में कुल मामलों की संख्या पांच करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। कोरोना मामलों की निगरानी करने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, रविवार शाम को कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 5.03 करोड़ हो गए हैं। 


    ये भी पढ़े-कैसा रहेगा नये अमेरिकी राष्ट्रपति से भारत का सम्बन्ध तो आइये जानते है नए राष्ट्रपति बनने जा रहे जो बाइडेन के बारे में


    वहीं, रविवार शाम तक दुनियाभर में 12,58,235 लोगों की मौत हो चुकी थी। हालांकि, राहत की बात यह है कि वैश्विक स्तर पर महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3.56 करोड़ हो गई है। जबकि, रविवार शाम तक सक्रिय मामलों की संख्या 13,507,490 थी। वर्तमान में, मामलों में उछाल बड़े पैमाने पर अमेरिका और यूरोपीय देशों देखा जा रहा है, जो संक्रमण की दूसरी और तीसरी लहर की चपेट में हैं। 



    ये भी पढ़े-अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हार से कम नहीं हुयी चीन की चिंता

    अमेरिका में शनिवार को 24 घंटे में लगातार आठवें दिन एक लाख से अधिक संक्रमित सामने आए हैं। ब्रिटेन में शनिवार को 24,957 मामले सामने आए और 413 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि फ्रांस में 86,852 नए मामले रिपोर्ट किए गए और 304 लोगों की मौत हुई। इनके साथ ही फ्रांस में कुल मामले 17,48,705 पार हो चुके हैं और कुल मौतों की संख्या 40,169 पार हो गई है। फ्रांस में रिपोर्ट किए गए 86,852 मामलों में कुछ पुराने मामले भी हैं, जिनकी संख्या अपडेट की गई है। 


    ये भी पढ़े-मंगलवार को बिहार चुनाव और आईपीएल का फाइनल मैच, अब देखना होगा कि आईपीएल में दिल्ली राजनीति में तेजस्वी,देखना है की कौन करता है जित दर्ज


    इटली में 39,811 नए संक्रमित पाए गए हैं और 425 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान 16,017 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 6,58,505 हो गई है। जबकि रूस में 20,396 नए मामलों के साथ ही 364 नई मौतें सामने आई हैं।









    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad