• Breaking News

    दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर,घट रहा कोरोना के संक्रमण दर,5% मिले कोरोना संक्रमित



    We News 24 Hindi »नई दिल्ली 

    कविता चौधरी की रिपोर्ट 



    नई दिल्ली :  रैपिड एंटीजन किट से कोरोना जांच की एक्यूरेसी एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पहले 20 से 25 नवंबर के बीच हुए सर्वे में 1178 संक्रमित मिले। नवंबर में कुल जांच के आंकड़े देखें तो आरटीपीसीआर जांच में 22.19 फीसदी लोग संक्रमित मिले हैं। वहीं, रैपिड एंटीजन टेस्ट में यह संख्या महज 5.87 फीसदी है। वह भी तब जब आरटीपीसीआर की तुलना में रैपिड जांच दोगुनी हुई है।



    ये भी पढ़े-सावधान: इन राज्य में मास्क नहीं पहनने पर जाना होगा जेल ,होगा 5 हजार का जुर्माना



    दिल्ली सरकार के आंकड़े के मुताबिक 1 से 25 नवंबर के बीच दिल्ली में कुल 13 लाख से अधिक जांच हुई। इसमें 4.57 लाख आरटीपीसीआर जांच में 1.01 लाख कोरोना संक्रमित मिले। यह 22 फीसदी से अधिक है। इसी दौरान 8.56 लाख जांच रैपिड एंटीजन किट से हुआ। इसमें 50 हजार 352 लोग संक्रमित मिले, जो महज 5.87 फीसदी रहा यानि आरटीपीसीआर की तुलना में रैपिड जांच की संख्या तो दोगुनी है। मगर संक्रमण की दर में बहुत अंतर है। 


    बीते दिनों हाईकोर्ट रैपिड एंटीजन किट की एक्यूरेसी को लेकर सवाल उठा चुका है। संक्रमितों की पहचान के लिए आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। विशेषज्ञ मानते हैं कि नवंबर में बड़ी संख्या में केस आने की एक वजह यह भी है कि इस महीने आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाई गई है। किसी-किसी दिन आरटीपीसीआर से हुई जांच की संक्रमण की दर 30 फीसदी से ऊपर तक रही है।


    ये भी पढ़े-आज प्रधानमंत्री मोदी कोरोना वेक्सिन बनाने वाले कंम्पनी का करेगे दौरा ,टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा भी करेंगे


    किसके लिए जरूरी
    रैपिड एंटीजन किट की जांच रिपोर्ट में एक्यूरेसी को लेकर चिंता से आईसीएमआर भी वाकिफ है। इसलिए सभी राज्यों से आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि अगर किसी लक्षण वाले व्यक्ति की रैपिड जांच में रिपोर्ट निगेटिव आती है तो अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर जांच कराई जाए। 


    ये भी पढ़े-कैब कंपनियों के ऊपर सरकार ने लगाई लगाम .अब नहीं वसूल पाएंगे अधिक किराया



    घट रहा संक्रमण 
    दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर यह है कि संक्रमण दर घट रही है। दिल्ली में 7 नवंबर को आरटीपीसीआर और रैपिड दोनों में सबसे अधिक संक्रमण की दर आई थी। उस दिन आरटीपीसी जांच में 30.20 फीसदी संक्रमित मिले थे, जबकि रैपिड में 8.39 फीसदी मिले थे। अब इसमें गिरावट आई है। 26 नवंबर को संक्रमण दर साढ़े आठ फीसदी तक आ गई है। जांच किसी भी तरीके से हो, अगर गिरावट आ रही है तो अच्छे संकेत हैं। 


    नंबर गेम
    -1-25 नवंबर के बीच कुल 13.14 लाख से अधिक जांच हुई। 
    -4,57,683 आरटीपीसीआर जांच हुई। 
    -22.19 फीसदी लोग इसमें संक्रमित मिले। 
    -8,56,702 रैपिड एंटीजन किट से जांच हुई। 
    -5.87 फीसदी लोग संक्रमित मिले। 
    -14 नवंबर को सबसे अधिक संक्रमण की दर 15.33 फीसदी रही। 
    -25 नवंबर को सबसे कम संक्रमण की दर 8.48 फीसदी थी।
    नवंबर के पांच दिन जब अधिक संक्रमित मिले (फीसदी में)
    तारीख    आरटीपीसीआर    रैपिड    औसतन 
    7 नवंबर    30.20        8.39    15.26
    8 नवंबर     25.69        5.64    12.84
    9 नवंबर    26.46        8.00    13.26
    10 नवंबर    27.76        7.22    13.40
    13 नवंबर    25.60        7.71    14.78
    14 नवंबर    26.75        6.47    15.33 







    Header%2BAidWhats App पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे नंबर 9599389900 को अपने मोबाईल में सेव  करके इस नंबर पर मिस्ड कॉल करें। फेसबुक-टिवटर पर हमसे जुड़ने के लिए https://www.facebook.com/wenews24hindi और https://twitter.com/Waors2 पर  क्लिक करें और पेज को लाइक करें





    %25E0%25A4%25B5%25E0%25A5%2587%25E0%25A4%25AC%25E0%25A4%25B8%25E0%25A4%25BE%25E0%25A4%2587%25E0%25A4%259F%2B%25E0%25A4%25B2%25E0%25A5%258B%25E0%25A4%2597%25E0%25A5%258B

    कोई टिप्पणी नहीं

    कोमेंट करनेके लिए धन्यवाद

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad